Site icon 24 News Update

नर्सिंग ऑफिसर पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप, ग्रामीणों ने किया लसाड़िया सीएचसी का घेराव, आरोपी एपीओ

Advertisements

24 News Update सलूंबर. सलूंबर जिले के लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर कैलाश चंद्र डामोर पर धार्मिक भावना आहत करने और सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगने से गुरुवार देर शाम सीएचसी पर बवाल मच गया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए सीएचसी का घेराव किया।

यह की टिप्पणी –

ग्रामीणों का आरोप है कि नर्सिंग ऑफिसर कैलाश चंद्र डामोर ने सोशल मीडिया फेसबुक और इंस्टाग्राम पर धार्मिक संतों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की।
आरोपित पर धौलागढ़ धाम के महंत योगी प्रकाशनाथ महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन टिप्पणियों से संतों की छवि धूमिल हुई और क्षेत्र में धार्मिक सौहार्द बिगड़ा।
धौलागढ़ धाम के महंत योगी प्रकाशनाथ महाराज को निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक शब्द लिखे गए।
टिप्पणी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

ग्रामीणों ने किया विरोध –

बड़ी संख्या में ग्रामीण शाम को सीएचसी लसाड़िया पहुंचे।
उन्होंने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिंटू कुमावत को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण सीएचसी परिसर में ही बैठ गए और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
उनका कहना था कि अगर तुरंत सख्त कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में और लोग भी ऐसी हरकत कर सकते हैं।

स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई –

मामला गंभीर होते देख ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सिंटू कुमावत ने आरोपी नर्सिंग ऑफिसर कैलाश चंद्र डामोर को तुरंत एपीओ कर दिया।
पूरी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सलूंबर को भेज दी गई है।
विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस प्रकरण की जांच कर कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

क्षेत्र में माहौल –

इस घटना से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों में भी चर्चा का माहौल गर्म है।
लोग मांग कर रहे हैं कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचा

Exit mobile version