सरकार ने बढ़ाए 1707 पद, नए अभ्यर्थी भी कर सकेंगे आवेदन
24 News Update जयपुर | सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राहतभरी खबर है। राजस्थान सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा में 1707 अतिरिक्त पद जोड़ने का फैसला किया है। पहले जहां 2020 पदों पर भर्ती होनी थी, अब यह संख्या बढ़ाकर कुल 3,727 कर दी गई है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू की जाएगी।
आवेदन प्रक्रिया फिर से होगी शुरू
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने जानकारी दी कि पूर्व में पटवारी भर्ती के लिए 22 फरवरी से 23 मार्च तक 6 लाख 43 हजार 639 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन अब सरकार के निर्देशानुसार संशोधित विज्ञप्ति जारी कर नए अभ्यर्थियों को भी आवेदन का अवसर दिया जाएगा।
भर्ती परीक्षा स्थगित, अब अगस्त-सितंबर में संभावित आयोजन
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पटवारी भर्ती परीक्षा 11 मई को होनी थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परीक्षा अगस्त या सितंबर 2025 में आयोजित की जाएगी और यह परीक्षा एक ही पारी में संपन्न होगी।
सिलेक्शन प्रोसेस और आयु सीमा
पटवारी पद पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से फाइनल नियुक्ति दी जाएगी।
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
छूट: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.