24 News Update पटना। बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए नीतीश कुमार गुरुवार सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में शपथ लेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
जदयू विधायक दल की बैठक में नीतीश बने नेता
बुधवार को सीएम हाउस में जदयू विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से विधान मंडल दल का नेता चुना गया। इसके बाद अब भाजपा भी अपने विधायक दल की बैठक कर नेता का चयन करेगी। माना जा रहा है कि जदयू कोटे से 13 मंत्रियों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
3:30 बजे NDA की अहम बैठक
विधानसभा के सेंट्रल हॉल में शाम 3:30 बजे NDA के 202 विधायकों की संयुक्त बैठक होगी, जिसमें बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम, आरएलएम के विधायक शामिल होंगे। बैठक में नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की मौजूदगी तय मानी जा रही है।इस बैठक में सभी दल अपने-अपने विधायक दल के नेताओं पर मुहर लगाएंगे। एनडीए गठबंधन औपचारिक रूप से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनेगा।
सरकार गठन का दावा आज ही
विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। यह पूरी प्रक्रिया बुधवार शाम तक पूरी होने की संभावना है।
शपथ ग्रहण की तैयारियाँ पूरी
मंगलवार को नीतीश कुमार ने स्वयं गांधी मैदान पहुंचकर समारोह स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा, मंच निर्माण और भीड़ प्रबंधन को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है।
20 नवंबर को शपथ, बड़े नेताओं का जमावड़ा
20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री व डिप्टी सीएम शामिल होंगे। इसके अलावा देशभर के वैज्ञानिक, साहित्यकार, पद्मश्री व पद्मभूषण सम्मानित व्यक्तित्वों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.