24 न्यूज़ अपडेट जयपुर। चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेड़ा कस्बे के ईशाकाबाद में एक मकान से करीब 12 लाख रुपये कीमत के सोने के जेवरात व एक लाख रुपये नगदी की नकबजनी का खुलासा कर कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने आरोपी पड़ोसी चिकारडा थाना मंडफिया हाल ईशाकाबाद निवासी अरमान खान उर्फ सेकू को गिरफ्तार किया है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि निम्बाहेड़ा के गरीब नवाज कॉलोनी ईशाकाबाद निवासी नय्युम खान ने 3 मार्च को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने पर रिपोर्ट देकर बताया कि उसने घर की आलमारी के लॉकर में लगभग 3 महीने पहले 12 लाख रुपये कीमत के सोने चांदी के तथा एक लाख रूपये नकद रखे थे। जरूरत होने पर आज लॉकर खोला तो उसमे गहने और नकदी नही थे। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई सूरज कुमार के जिम्मे किया गया।
नकबजनी की वारदात का खुलासा व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी सरिता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन एवं थानाधिकारी राम सुमेर मीणा के सुपरविजन में अनुसंधान अधिकारी एएसआई सूरज कुमार, साइबर सेल के हैड कांस्टेबल राजकुमार, थाने के कांस्टेबल देवेन्द्र व ज्ञानप्रकाश द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चैक कर फुटेज चैक किये गये।
सीसीटीवी फुटेज मे बार-बार प्रार्थी के मकान में अरमान खान उर्फ सेकु का आना जाना पाया गया। जिस पर शक के आधार पर सन्दिग्ध आरोपी को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो इसने चोरी हुये सोने के जेवरात चुराना स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया गया तथा चोरी किये जेवरात की बरामदगी के संबंध में अनुसंधान किया जाकर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.