24 News Update. उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष पद से आकाश बागड़ी ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इस्तीफा संस्थापक अध्यक्ष को सौंप दिया है। बागड़ी ने बताया कि संगठन की रीति और नीति से मेल नहीं खाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से उन्होंने हाल ही में सामूहिक विवाह भी करवाया और समाज के उत्थान के लिए कई तरह की गतिविधिया भी संचालित की। समाज के निर्धन लोगों की मदद के लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किया एवं एक निशुल्क एंबुलेंस चालू की। निशुल्क सामूहिक विवाह कि समाज के लोगों द्वारा काफी सराहना की गई, खटीक समाज के उत्थान के लिए वे लगातार प्रयासरत थे, लेकिन कुछ लोगों द्वारा संगठन की रीति-नीति के विरुद्ध चलने कारण उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनका खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन से कोई लेना देना नहीं है।
बागड़ी बोले-वाट्सएप ग्रुप में कमेंट से शुरू हुई बात
24 न्यूज अपडेट से बातचीत में बागड़ी ने कहा कि मैंने समाज में बहुत अच्छे काम किए। समाज का परसेप्शन भी बदला। पिछले दिनों संगठन एकलिंगनाथ सेवा संगठन के तहत भजन संध्या की थी। इसमें कुछ फोटो व वीडियो समाज के ग्रुप में डाले व इसका नतीजा यह आया कि संस्थापक ने कमेंट लिखा कि खटीक समाज के ही फोटो वीडियो ग्रुप में डालें। इसके बाद कुछ बातें हुईं जिसके चलते मैंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दो दिन बाद में प्रेसवार्ता करके पूरा खुलासा करूंगा। समाज सेवा का मेरा क्रम जारी रहेगा व हमेशा समाज के प्रति समर्पित रह कर कार्य करूंगा। हो सकता है अलग संगठन बना कर काम करूं।

