24 News update udaipur
➡ शिवाजी नगर समिति की बैठक प्रतापनगर स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में हुई। इस बैठक में गुरुद्वारा प्रमुख राजेंद्र सोखी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति के संयोजक कृष्णकांत कुमावत और सहसंयोजक हंसा एवं बलवंत ने नववर्ष उत्सव को पूरी भव्यता और धार्मिक भाव से मनाने का आह्वान किया।
➡ लघु उद्योग भारती की बैठक में रजनी डांगी ने महिलाओं को हर कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की, जबकि मनोज जोशी ने उद्यमियों से हर संभव सहयोग का आग्रह किया।
➡ वीर सावरकर नगर समिति की बैठक भुवाणा स्थित बालाजी मंदिर में हुई, जहाँ संयोजक भूपेंद्र श्रीमाली, सहसंयोजक ओम आमेटा और संतोष चंदेरिया ने घर-घर तक नववर्ष का संदेश पहुँचाने और इसे गौरवशाली बनाने का आह्वान किया।
नववर्ष को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प
संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि शहर के हर कोने में समाजजन जबरदस्त उत्साह के साथ बैठकों में भाग ले रहे हैं। इन बैठकों में नववर्ष को एक भव्य और धार्मिक स्वरूप देने के लिए कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए हैं।
➡ संस्कृति और परंपरा का महोत्सव: नववर्ष समारोह में शोभायात्राएँ, दीपमालाएँ, धार्मिक अनुष्ठान और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
➡ समाज की एकजुटता: सभी समाज मिलकर इस पर्व को राष्ट्रीय गौरव और हिंदू संस्कृति के प्रतीक के रूप में मनाने के लिए कटिबद्ध हैं।
➡ युवाओं और महिलाओं की भागीदारी: युवाओं और महिलाओं को विशेष रूप से प्रेरित किया जा रहा है ताकि उत्सव में उनकी भागीदारी बढ़े और यह आयोजन ऐतिहासिक बने।

उदयपुर में पहली बार ऐतिहासिक नववर्ष उत्सव की ओर बढ़ते कदम
इस बार का नववर्ष उत्सव उदयपुर के इतिहास में सबसे भव्य होने वाला है। समाजों के उत्साह, समर्पण और सक्रिय भागीदारी ने इसे एक ऐतिहासिक आंदोलन का रूप दे दिया है। सभी समाजजन और संगठनों से आगे आने और इस महाआयोजन का हिस्सा बनने की अपील की जा रही है।
📍 सम्पर्क: भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति, उदयपुर
📅 तारीखें: 28, 29, 30 मार्च
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.