भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला अभिभाषक संस्था में रविवार को हुए चुनाव के परिणाम सामने आ गए। अध्यक्ष पद पर उम्मेद सिंह राठौड़ विजयी रहे, जबकि उपाध्यक्ष महिपाल सिंह राणावत, महासचिव पंकज दाधीच और सहसचिव आदित्य सिंह चौहान चुने गए। अन्य पदों पर कोषाध्यक्ष रवि गौरानी, रेवेन्यू महासचिव मनोहर बुनकर और पुस्तकालय सचिव प्रताप तेली ने जीत दर्ज की।
इस बार 7 पदों के लिए कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे। मतदान सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चला। कुल 970 रजिस्टर्ड अधिवक्ताओं में से 368 ने दोपहर 12 बजे तक अपने मत का प्रयोग किया। मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष रखने के लिए कोर्ट परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और बैनर-पोस्टर लगाने पर रोक लगी।
चुनाव के दौरान अध्यक्ष, महासचिव, रेवेन्यू महासचिव और पुस्तकालय सचिव पदों पर सीधा मुकाबला देखने को मिला। उपाध्यक्ष पद पर चार उम्मीदवार और कोषाध्यक्ष व सहसचिव पदों पर तीन-तीन उम्मीदवार अपने भाग्य आजमाते नजर आए। प्रत्येक मतदाता को सात पदों के लिए मतदान का अधिकार था और इसके लिए बेलेट पेपर दिए गए।
मतदान के बाद शाम 4 बजे से काउंटिंग शुरू हुई। परिणाम घोषित होते ही विजयी उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। कोर्ट परिसर और पार्किंग क्षेत्र में प्रत्याशी मतदाताओं से समर्थन मांगते दिखाई दिए, जबकि सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव अधिकारियों की टीम सतर्क रही।
इस चुनाव में पारदर्शिता और अनुशासन का उदाहरण देखा गया। बैनर और पोस्टर पर रोक का असर साफ दिखा और मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। नई कार्यकारिणी के गठन से भीलवाड़ा बार एसोसिएशन के कामकाज में नई गति और ऊर्जा आने की उम्मीद है।

