24 News Update चित्तौड़गढ़। साहित्य -संस्कृति के क्षेत्र में कार्यरत संस्था संभावना एवं हिंदी विभाग, महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में 27 अप्रैल को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
संगोष्ठी के संयोजक डॉ कनक जैन ने बताया कि महान उपन्यासकार श्रीलाल शुक्ल की जन्मशताब्दी के मौके पर यह आयोजन रखा गया है । 27 अप्रैल को आयोजित संगोष्ठी में चार विभिन्न सत्रों में श्री लाल शुक्ल की महत्वपूर्ण रचनाओं के जरिए कथा साहित्य एवं व्यंग्य के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण अवदान पर विद्वान वक्ता चर्चा करेंगे।
आयोजन सचिव एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ अखिलेश चास्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी में विख्यात कवि एवं कथाकार प्रियदर्शन
डॉ नलिन विकास, प्रोफेसर माधव हाड़ा, डॉ हिमांशु पंड्या,डॉ पल्लव,डाॅ पूनम पांडे डॉ गजेंद्र मीणा ,प्रोफेसर सुरेश चंद्र राजौरा, डॉ राजेश चौधरी, पराग मांदले, डॉ सत्यनारायण व्यास, डॉ अनंत भटनागर, डॉ ललित श्रीमाली आदि प्रमुख साहित्यकार संगोष्ठी को संबोधित करेंगे। संगोष्ठी के दौरान श्रीलाल शुक्ल पर फिल्म प्रदर्शन एवं लघु पत्रिका प्रदर्शनी का आयोजन भी होगा।
बुधवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए तैयारी बैठक आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय संगोष्ठी के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर हेमेंद्र नाथ व्यास, संभावना के अध्यक्ष लक्ष्मण व्यास सहित प्रो भारती मेहता, प्रो पीयूष शर्मा, विकास अग्रवाल, संतोष शर्मा,डॉ गोपाल जाट आदि ने आयोजन की तैयारियों पर चर्चा कर अंतिम रूप दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.