24 News Update जयपुर/नाथद्वारा। माननीय राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष द्वारा राजस्थान भू-जल (संरक्षण एवं प्रबंध) प्राधिकरण विधेयक 2024 की पुनः गठित प्रवर समिति में नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है। यह समिति भू-जल संरक्षण एवं प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयक के सूक्ष्म अध्ययन एवं सुझावों हेतु गठित की गई है। प्रवर समिति में मंत्री श्री कन्हैयालाल चौधरी को सभापति नियुक्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि गत मार्च माह में आयोजित सत्र में राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक पर विधानसभा में विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने विचार रखे थे। “राजस्थान भूजल संरक्षण और प्रबंधन प्राधिकरण विधेयक 2024” पर चर्चा के दौरान माननीय नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ ने विधानसभा में रेखांकित करते हुए इस विधेयक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया और इसमें सुधार हेतु अपने सुझाव रखे थे। श्री मेवाड़ ने कहा था कि राजस्थान जैसे शुष्क प्रदेश में भूजल संरक्षण केवल एक कानूनी विषय नहीं, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक अनिवार्य जिम्मेदारी है। उन्होंने प्रशासनिक और कानूनी ढांचे की पारदर्शिता और प्रभावशीलता पर जोर देते हुए कहा कि भूजल प्रबंधन से जुड़े नियम स्पष्ट होने चाहिए ताकि यह विधेयक अपने उद्देश्य को पूर्ण कर सके।
नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ प्रवर समिति में मनोनीत

Advertisements
