उदयपुर, 14 अक्टूबर 2025। सालवी (बुनकर) समाज, साठ खेड़ा, खेरोदा चौकी उदयपुर की महापंचायत के निर्णयानुसार केन्द्रिय कार्यकारिणी के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए आम चुनाव 12 अक्टूबर 2025, रविवार को श्रीनाथ समिति भवन, ग्लास फैक्ट्री उदयपुर में प्रातः 08:00 बजे से सांय 4:27 बजे तक शांतिपूर्ण और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हुआ।
मतदाता सूची के अनुसार कुल 2002 व्यस्क पुरुष मतदाता थे। विभिन्न चौखलों के मतदाता इस प्रकार रहे: खेरोदा चौखला – 419, मोड़ी चौखला – 548, मेड़ता चौखला – 520, कुराबड़ चौखला – 202, गिर्वा चौखला – 191, गवारड़ी चौखला – 122। मतदान के लिए कुल तीन बूथ बनाए गए। बूथ न. 1 – खेरोदा और कुराबड़, बूथ न. 2 – मोड़ी और गवारड़ी, बूथ न. 3 – मेड़ता और गिर्वा।

मतदान दलों को अति. चुनाव अधिकारी श्री तेजपाल पिछोलिया और श्री गणेश डोडिया द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अति. चुनाव अधिकारी श्री भेरूलाल डोली ने चुनाव प्रक्रिया में समस्त आय-व्यय का हिसाब रखा। प्रत्येक बूथ पर एक पिठासीन अधिकारी और चार मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए।
मतदान प्रातः 08:00 बजे प्रारंभ हुआ। विभिन्न समय पर मतदान प्रतिशत बढ़ता रहा – प्रातः 10:00 बजे तक 9%, दोपहर 12:00 बजे तक 25%, दोपहर 1:00 बजे 35%, दोपहर 2:00 बजे 46% और मतदान समाप्ति पर कुल 72.62% रहा। मतदान समाप्ति के बाद मतपेटियों को सील कर मुख्य चुनाव अधिकारी की सुरक्षा में रखा गया।
मतगणना के लिए तीन डेस्क बनाए गए। सायं 5:45 बजे सभी उम्मीदवारों और गणक दलों की उपस्थिति में मतपेटियों को खोला गया और चार राउंड की गणना के बाद परिणाम घोषित हुए:
- अध्यक्ष: श्री नारायण लाल सलाया – 615 मत (निर्वाचित), श्री डालचंद आम्बारोती – 385 मत, श्री वेणीराम खान्देला – 421 मत, 33 मत विधि सम्मत निरस्त।
- सचिव: श्री जगदीश चौहान – 574 मत (निर्वाचित), श्री रमेश पिचोलिया – 482 मत, श्री मदन मणौती – 353 मत, 44 मत विधि सम्मत निरस्त।
- कोषाध्यक्ष: श्री हीरालाल डोडिया – 765 मत (निर्वाचित), श्री विष्णु लाल सोनार्थी – 427 मत, श्री ललित कुमार पिछोलिया – 205 मत, 56 मत विधि सम्मत निरस्त।
मुख्य चुनाव अधिकारी ने निर्वाचित अध्यक्ष नारायण लाल सलाया, सचिव जगदीश चौहान और कोषाध्यक्ष हीरालाल डोडिया की घोषणा सभी समाज जनों के समक्ष की। तत्पश्चात, शपथ ग्रहण समारोह में तीनों पदाधिकारी को मुख्य चुनाव अधिकारी श्री शंकर लाल सोनार्थी ने पद की शपथ दिलाई।
अति. चुनाव अधिकारी श्री तेजपाल पिछोलिया ने सभी मतदाताओं, मतदान दलों और गणक दलों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और विधिसम्मत तरीके से सम्पन्न हुई।
सालवी समाज के सदस्य इस चुनाव में अपनी भागीदारी से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने में सक्रिय रहे और समाज के भीतर समानता, पारदर्शिता और सहयोग की भावना को मजबूत किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.