उदयपुर, 13 दिसंबर। कुम्हारों के भट्टे क्षेत्र में नान्देश्वर ग्रेविटी मेन पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण जलदाय विभाग के नगर उपखंड सप्तम के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में रविवार को पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। तकनीकी खराबी के चलते विभाग को आपात मरम्मत कार्य शुरू करना पड़ा है, जिससे निर्धारित समय पर जलापूर्ति संभव नहीं हो पाएगी।
जलदाय विभाग की सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि पाइपलाइन लीकेज की मरम्मत के चलते खेमपुरा एवं प्रताप नगर क्षेत्र के जलाशयों से होने वाली जलापूर्ति, साथ ही ठोकर, डोरे नगर, शास्त्री नगर सहित आसपास के क्षेत्रों की डायरेक्ट सप्लाय को एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि जलापूर्ति को शीघ्र सामान्य किया जा सके।
विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे जल का संयमित उपयोग करें और असुविधा के लिए सहयोग प्रदान करें। मरम्मत कार्य पूर्ण होते ही प्रभावित क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

