24 News Update उदयपुर। सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत ने एसआई भर्ती परीक्षा, 2021 में हुए पेपर लीक घोटालों में ईमानदार चयनित प्रतिभागियों के हितों की रक्षा के लिए भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं करने के संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है।
सांसद डॉ रावत ने पत्र में मुख्यमंत्री को लिखा कि राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय एसआई भर्ती परीक्षा, 2021 में पेपर लीक घोटालें में वर्तमान राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ठ कानूनी कार्यवाही करते हुए 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 50 से अधिक ट्रेनी एस.आई भी शामिल है। सरकार का उक्त कार्य युवाओं और आमजन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ाने वाला कदम है।
सरकार द्वारा इस भर्ती परीक्षा में हुए घोटालों में दोषियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी की गई, जिसमें परीक्षा में पास हुए दोषी कार्मिकों को गिरफ्तार किया गया एवं शेष दोषी कार्मिक नौकरी छोड़ भाग गये है। इस परीक्षा में अपनी मेहनत एवं ईमानदारी से चयनित हुए कई गरीब एवं निर्दाेष प्रतिभागी भी शामिल है। विभिन्न माध्यमों से यह जानकारी में आया है कि उक्त भर्ती परीक्षा को निरस्त किये जाने की मांग कई राजनीति प्रेरित समुह द्वारा की जा रही है।
सांसद ने पत्र में लिखा कि उक्त भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी से उत्तीर्ण एवं चयनित हुए प्रतिभागियों व कार्मिकों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही चल रही है, परन्तु यदि उक्त भर्ती परीक्षा को रद्द किया जाता है तो अपनी ईमानदारी एवं मेहनत से चयनित हुए गरीब एवं पात्र प्रतिभागियों जो लगभग 2 वर्ष से इस राजकीय सेवा में है, के भविष्य पर गहरा संकट आ जाएगा, जो हमारी संवेदनशील एवं जनप्रिय सरकार का उद्देश्य भी नहीं है। सांसद ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि ईमानदारी एवं मेहनत से चयनित हुए निर्दाेष, गरीब, मेहनती, सच्चे एवं पात्र प्रतिभागियों एवं उनके परिवार के हितों को ध्यान में रखते हुए उक्त भर्ती परीक्षा को रद्द नहीं किया जाए एवं दोषी कार्मिकों व आरोपियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाई जारी रखी जाए।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.