
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शहर की बढ़ती यातायात समस्या को देखते हुए उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने शनिवार को नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, यूडीए आयुक्त राहुल जैन व दोनों विभागों के अभियंताओं के साथ मिलकर ठोकर चौराहा, शोभागपुरा व ट्राईडेंट रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन प्रमुख स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण, नए चौराहों के निर्माण व अतिक्रमण हटाने के लिए तुरंत निर्देश दिए गए। खास बात यह रही कि अब शक्तिनगर बोटल नेक विधायक और निगम आयुक्त व जिला प्रशासन के लिए ‘‘आउट आफ सिलेबस’’ हो गया है जिस पर कोई चर्चा नहीं हो रही है जबकि सबसे ज्यादा जरूरत उस पर इस वक्त चर्चा करने की है। एक तरफ टाउन हॉल के बाहर एलिवेडेट के काम के कारण जाम लगता है व जनता परेशान हो रही है तो दूसरी तरफ काम शुरू होने से पहले जो शक्तिनगर बोटलनेक से रास्ता निकालने का सब्जबाग दिखाया गया है उसमें विधायक और प्रशासन पूरी तरह से नाकाम नजर आ रहे हैं व जनता को ट्रेफिक के साथ रेंगने व आपस में लडने भिड़ने के लिए के लिए अपने अपने हाल पर छोड़ दिया है।
ठोकर चौराहा होगा चौड़ा, ट्रांसफॉर्मर भी होगा शिफ्ट
ठोकर चौराहा पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से राहत के लिए विधायक जैन ने तत्काल सड़क विस्तार की योजना पर अमल शुरू करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि प्रतापनगर से सेवाश्रम की ओर जाने वाली सड़क के एक हिस्से पर अतिक्रमण है। निगम की 15 फीट जमीन पर डेरे वालों ने कब्जा कर रखा है, जिसे हटाकर सड़क चौड़ी की जाएगी।
साथ ही 11 हजार केवी का ट्रांसफॉर्मर शिफ्ट किया जाएगा और सेवाश्रम से आयड़ की ओर जाने वाली सड़क को दोनों ओर करीब 10 फीट तक चौड़ा कर सेंटर से पेंसिल डिवाइडर लगाकर दो भागों में बांटा जाएगा ताकि ट्रैफिक सुगमता से निकल सके।
शोभागपुरा 100 फीट रोड के प्रवेश मार्ग पर हटेंगे रैंप व खंभे
शोभागपुरा 100 फीट रोड पर प्रवेश बिंदु पर मॉल द्वारा बनाए गए अवैध रैंप व विद्युत खंभे के कारण शाम के समय भारी जाम लगता है। विधायक ने निर्देश दिए कि मॉल के बाहर बना रैंप तोड़कर खंभा पीछे शिफ्ट किया जाए और पूरे मार्ग को चौड़ा कर वहां भी डिवाइडर लगाया जाए।
यूनिवर्सिटी रोड की ओर जाने वालों को अलग मार्ग दिया जाएगा, जिससे जाम में कमी आएगी। साथ ही कुछ दुकानों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाने को कहा गया।
जूडिया शोरूम के सामने बनेगा नया भव्य चौराहा
शोभागपुरा 100 फीट रोड पर जूडिया शोरूम के सामने जहां आरके सर्कल से आने वाली 80 फीट रोड भी मिलती है, वहां नया व भव्य चौराहा विकसित किया जाएगा। विधायक जैन ने स्पष्ट कहा कि मॉल मालिकों द्वारा किए गए अवैध रैंप व सड़क सीमा से बाहर किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए।
यूडीए आयुक्त राहुल जैन ने अभियंताओं को निर्देश दिए कि इस क्षेत्र की सुस्पष्ट ड्राइंग तैयार कर दो से तीन दिन में अतिक्रमण हटाकर चौराहे का काम शुरू किया जाए। आसपास के डिवाइडर कट्स भी बंद किए जाएंगे ताकि ट्रैफिक सुव्यवस्थित रहे।
ट्राईडेंट से दूधतलाई तक सड़क निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने ट्राईडेंट होटल से लेकर दूधतलाई तक की सड़क का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से इस मार्ग की स्थिति और समस्याओं की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इस सड़क का कार्य एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।
विधायक के साथ मौजूद रहे
निरीक्षण दौरे में भाजपा नेता नानालाल वया, मनोहर चौधरी, मुकेश शर्मा, पूमनचंद मौर, मण्डल अध्यक्ष कन्हैया वैष्णव, रणजीत सिंह दिगपाल, राजेश वैष्णव, जितेंद्र मारू, महेन्द्र दोषी, निगम अभियंता मुकेश पुजारी, यूडीए अभियंता संजीव स्वामी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.