24 News Update निम्बाहेड़ा (कविता पारख)। आज जब देश स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब भी निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र की निंबोदा पंचायत के परपटिया गांव के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। न मकान, न बिजली, न पानी और न ही शिक्षा, इन सुविधाओं के अभाव में गांव के लोग आज भी चरवाहे की तरह पशुपालन कर गुजारा कर रहे हैं।
गुरुवार सायं इस पीड़ा को समझने और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने के उद्देश्य से विधायक श्रीचंद कृपलानी जिला कलेक्टर आलोक रंजन सहित पूरे प्रशासनिक अमले के साथ परपटिया गांव पहुंचे। गांव की स्थिति को करीब से देखा, ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी दशा पर गंभीर चिंता जताई।
ग्रामीणों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा
विधायक कृपलानी ने वन विभाग के अधिकारियों व प्रशासनिक टीम के साथ बैठक कर यह जानने का प्रयास किया कि वर्षों से वन भूमि पर बसे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कौन-कौन से स्थायी समाधान उपलब्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी ताकि गांव के लोगों को आवास, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएँ जल्द उपलब्ध हो सकें।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने भी ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि प्रशासन इनकी सहायता के लिए हर स्तर पर प्रयास करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यक दस्तावेजी व प्रशासनिक प्रक्रिया को गति देकर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।
ग्रामीणों ने जताया भरोसा और आभार
ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय लोग आते हैं और वादे भी होते हैं, लेकिन समाधान नहीं मिलता। परंतु विधायक कृपलानी द्वारा गांव पहुंचकर उनकी चिंता करना और उनकी तकलीफ को समझना उनके लिए आशा की नई किरण जैसा है। ग्रामीणों ने विधायक कृपलानी व जिला प्रशासन का आभार जताया।
विधायक के साथ पहुंचे अनेक जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी
विधायक कृपलानी के साथ उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश चंद्र काबरा, गोपाल पहलवान, पूर्व सरपंच शंभूदान चारण, मुकेश धाकड़, सुनील धाकड़, अर्जुन धाकड़, विनोद अहीर, दिनेश धाकड़, रविन्द्र धाकड़, भीमसिंह, भूरालाल बंजारा, दिनेश प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। विधायक एवं जिला प्रशासन की इस संवेदनशील पहल से परपटिया गांव में आस जग गई है कि अब उनकी दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान संभव हो सकेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.