24 News Update उदयपुर/सलूंबर । सलूंबर के लसाड़िया क्षेत्र में मंगलवार को मिड-डे मील बच्चों के लिए आफत बन गया। डाईखेड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में भोजन करते ही करीब 40 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वजह बनी बच्चों को परोसी गई दाल, जिसमें छिपकली गिर जाने की बात सामने आई है।
भोजन के तुरंत बाद कई बच्चों को उल्टी-दस्त और चक्कर आने लगे। ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने तत्काल प्रशासन को सूचना दी। चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुँची और सभी बच्चों को लसाड़िया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल सभी की हालत नियंत्रण में और स्थिर है।
अधिकारियों की दौड़भाग
घटना की सूचना पर सलूंबर जिला कलेक्टर अवधैश मीणा अस्पताल पहुँचे और डॉक्टरों से बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने मिड-डे मील व्यवस्था की जाँच के निर्देश दिए।
इसी दौरान भाजपा नेता कन्हैयालाल मीणा ने भी अस्पताल और विद्यालय पहुँचकर अभिभावकों व ग्रामीणों से बात की। मौके पर सलूंबर एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत और कूण थानाधिकारी निलेश कुमार डाबी भी पहुँचे और घटना की जानकारी ली।
छात्रा ने बताई सच्चाई
अस्पताल में जब एडीएम गहलोत ने छात्राओं से घटना के बारे में पूछा, तो एक छात्रा ने बताया कि दाल में छिपकली गिरी थी, जिसे बाद में सभी ने देखा। जैसे ही बच्चों ने खाना खाया, कई वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।
जांच होगी सख्त
प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि मिड-डे मील की पूरी व्यवस्था की जाँच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। अभिभावकों ने मांग की है कि बच्चों के भोजन की गुणवत्ता की निगरानी नियमित रूप से की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.