Site icon 24 News Update

मेवाड़ कॉन्फ्रेस कार्य समिति की बैठक सम्पन्न, आचार्य महाश्रमण की मेवाड़ यात्रा की तैयारियां तेज

Advertisements

24 News Update उदयपुर. आचार्य महाश्रमण की आगामी मेवाड़ यात्रा की व्यवस्था को लेकर जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस के प्रधान कार्यालय पर समग्र मेवाड़ के प्रतिनिधियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने की।
बैठक में बताया गया कि तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण ने अहमदाबाद में ऐतिहासिक चातुर्मास पूर्ण कर 5 नवम्बर को मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधियों से यात्रा की जिम्मेदारी ग्रहण करेंगे। यह यात्रा 6 नवम्बर को अहमदाबाद से प्रारंभ होकर 5 दिसम्बर को दिवेर में मंगल भावना समारोह के साथ सम्पन्न होगी।

आचार्य महाश्रमण प्रतिदिन औसतन 15 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए अपनी धवल वाहिनी के साथ 20 नवम्बर को ऋषभदेव पहुंचेंगे, जहां विशाल मेवाड़ स्तरीय स्वागत समारोह का आयोजन होगा। समारोह में पूरे मेवाड़ से तीन हजार से अधिक श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रहेगी। एक माह की इस यात्रा में विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता मार्ग सेवा करते हुए आचार्य संघ की अगवानी करेंगे।

बैठक के मुख्य अतिथि संस्था शिरोमणी तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू ने यात्रा व्यवस्था का विस्तृत विवरण देते हुए श्रावक समाज से सहयोग की अपील की। महामंत्री बलवंत रांका ने बताया कि आचार्य महाश्रमण 25 और 26 नवम्बर को उदयपुर, 29 नवम्बर को नाथद्वारा, 30 नवम्बर को कांकरोली, 1 दिसम्बर को राजसमंद, 2 दिसम्बर को केलवा तथा 5 दिसम्बर को दिवेर में प्रवास करेंगे। संबंधित क्षेत्रों में तेरापंथी सभाओं द्वारा धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने भीलवाड़ा के युवा साथी और टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल को मेवाड़ यात्रा का संयोजक मनोनीत किया। सहयोग के लिए भूपेन्द्र चोरडिया और कमलेश कच्छारा को समन्वयक नियुक्त किया गया।

बैठक में आमेट तेरापंथ सभा के अध्यक्ष यशवंत चोरडिया, कांकरोली सभाध्यक्ष लाभचंद बोहरा, राजसमंद सभाध्यक्ष हर्ष नवलखा, केलवा सभाध्यक्ष प्रकाश बोहरा, रेलमगरा सभाध्यक्ष मुकेश मेहता, दिवेर सभाध्यक्ष बाबूलाल लोढ़ा सहित कई गणमान्य श्रावक-श्राविकाओं ने यात्रा को सफल बनाने के लिए अपने विचार रखे और सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक का शुभारंभ सामूहिक नमस्कार और महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ। स्वागत का कर्तव्य महामंत्री बलवंत रांका ने निभाया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया और आभार ज्ञापन कोषाध्यक्ष कमलेश कच्छारा द्वारा प्रस्तुत किया। बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र चोरडिया ने किया।

Exit mobile version