24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा निंबाहेड़ा ने मुख्यमंत्री के नाम स्थानीय उपखंड अधिकारी को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया ।
जिसमें शिक्षा विभाग के समस्त संवर्गों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाना, पदोन्नति प्रक्रिया का समयबद्ध कार्यक्रम तय त्वरित निस्तारण करना, संविदा कार्मिकों का नियमितीकरण करना, सभी विद्यालयों के रिक्त पदों को तत्काल भरना, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त करना, छठे एवं सातवें वेतन आयोग की मंशानूरूप तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति दूर करना, न्यायालय में लंबी तृतीय वेतन श्रृंखला के शिक्षकों के पदोन्नति पर विधि एवं शिक्षा विभाग को त्वरित निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान करना।
इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री डॉ हीरालाल लोहार ने शिक्षकों की लंबित मांगों पर प्रकाश डाला एवं पूर्व प्रदेश महिला प्रकोष्ठ सदस्या श्रीमती पवन शेखावत ने ज्ञापन का वाचन किया उपशाखा अध्यक्ष निर्भय राम धाकड़ मंत्री निर्भय राम धाकड़ कोशाध्यक्ष सुरेश चंद्र कुमार सदस्यता प्रभारी एवं जिला शाखा प्रधानाचार्य प्रतिनिधि रविंद्र सिंह सिसोदिया, कन्हैया लाल कुम्हार, जिला महिला उपाध्यक्ष राजी कुमावत, महिला मंत्री विद्या जटिया आदि सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।
शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर सौंपा ज्ञापन

Advertisements
