कविता पारख
24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा : राज्य सरकार के निर्देशानुसार निकटस्थ ग्राम गादोला में मेगा पीटीएम वृहद अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य मोहम्मद युनूस शेख ने की।
बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं व अभिभावकों ने भाग लिया। संस्था प्रधान वीणा शर्मा के निर्देशानुसार उपस्थित अभिभावकों को जनवरी माह में आयोजित हुए दक्षता आकलन की प्रगति से अवगत कराया गया एवं प्रगति रिपोर्ट वितरित किए तथा विद्यार्थी द्वारा अर्जित एक,दो और तीन सितारों का शैक्षिक उपलब्धि अर्थ समझाया गया।
पीटीएम प्रभारी केसर खां पठान ने उपस्थित अभिभावकों को अपार आईडी के विभिन्न लाभों तथा विद्यार्थी की विशिष्ट पहचान संख्या के बारे में जानकारी प्रदान कर आ रही समस्या का समाधान करा कर शत-प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हेतु निवेदन किया।
मंजुबाला कुमावत ने स्वस्थ्य सम्बन्धित जानकारियों का संकलन कर स्वस्थ पोषण हेतु जागरूक किया।
दशरथ कुमार रेगर ने अभिभावकों को राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) से विद्यार्थियों के बैंक खातों को लिंक कराने की प्रक्रिया की जानकारी दी ताकि भविष्य में राज्य सरकार की लाभार्थी योजनाओं का सीधा लाभ विद्यार्थियों के खातों में पहुंच सके।
बैठक को पूनमबाई यादव, नरेन्द्र जेतवाल, निर्मला सांवरिया, सौरभ चौधरी, सुशीला सुथार, रूबीना बानू व टीना नागौरी आदि ने संबोधित करते हुए छात्र – छात्राओं की शैक्षिक उन्नयन हेतु विचार – विमर्श किया।

