24 News Update जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर में गुरुवार, 13 नवम्बर 2025 को प्रधान वित्त सलाहकार सुश्री गीतिका पाण्डेय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य उत्तर पश्चिम रेलवे पर चल रहे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के सफल आयोजन के लिए रणनीति तय करना था।
अभियान 1 से 30 नवम्बर तक
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार, 1 से 30 नवम्बर 2025 तक डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सेवानिवृत्त रेलकर्मी पेंशनर अपने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) को ऑनलाइन माध्यम से अपडेट कर सकते हैं।
वरिष्ठ अधिकारियों और बैंकों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
बैठक में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप कुमार सिंह, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्री विष्णु बजाज, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी श्रीमति निष्ठा पूरी, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) श्री विनोद कुमार, उप मुख्य लेखा अधिकारी (सामान्य) श्री के.के. पुनिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
विभिन्न बैंकों से भी प्रतिनिधि शामिल हुए जिनमें भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक श्री प्रणव कुमार मिश्रा, DGM/SBI-CPPC, बैंक ऑफ बड़ौदा और आईसीआईसीआई बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक शामिल थे।
पेंशनरों की सुविधा के लिए रेलवे–बैंक समन्वय पर बल
बैठक में सुश्री गीतिका पाण्डेय ने कहा कि रेलवे प्रशासन और बैंकों के बीच प्रभावी समन्वय से ही अभियान की सफलता सुनिश्चित होगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पेंशनर समय पर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकें, इसके लिए सुगम प्रक्रियाएं और सहयोगी वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जो पेंशनर किसी कारणवश बैंक शाखा तक नहीं पहुँच सकते, उनके लिए रेलवे और बैंक मिलकर होम विजिट सुविधा उपलब्ध कराएं, ताकि कोई भी पेंशनर वंचित न रहे।
70 से अधिक स्टेशनों पर मेगा कैम्प 15 नवम्बर को
उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 15 नवम्बर 2025 को 70 से अधिक स्टेशनों पर मेगा कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं, जहाँ पेंशनर अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे।
अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए पेंशनर उत्तर पश्चिम रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://nwr.indianrailways.gov.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.