24 News Update. शारदीय नवरात्र महोत्सव के अवसर पर वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के अमरपुरा खालसा गांव स्थित खेड़ा खुट माता मंदिर में अष्टमी के दिन भव्य महाआरती का आयोजन हुआ। इस दौरान 1101 दीपकों से माता रानी की आरती उतारी गई। नवरात्र की इस अनूठी आराधना के साक्षी बनने के लिए अमरपुरा ही नहीं, बल्कि आसपास के गांवों से भी हजारों श्रद्धालु पहुंचे। सेवक ऊंकार लाल जाट ने बताया कि नवरात्रि के नौ दिनों तक खेड़ा खुट माता मंदिर प्रांगण में विशेष धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। इनमें सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन, माता की झांकी और डांडिया महोत्सव किया जाता है। अष्टमी के दिन आयोजित होने वाली 1101 दीपकों की महाआरती इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होती है, जिसमें दूर-दराज से आने वाले लोग भी शामिल होते हैं। विशेष बात यह रही कि इस दिन गांव से बाहर कामकाज या नौकरी के सिलसिले में गए लोग भी विशेष रूप से अमरपुरा लौटकर पूजा-अर्चना में भाग लेते हैं। मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद सहित देश-विदेश में रहने वाले प्रवासी ग्रामीण भी नवरात्रि की इस महाआरती में शिरकत करने पहुंचते हैं। महाआरती के बाद मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने देर रात तक माता के गुणगान किए। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया, जिसे श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता के साथ ग्रहण किया। खेड़ा खुट माता मंदिर परिसर में दीपों की जगमगाहट और भजन-कीर्तन की गूंज ने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। यह आयोजन अब गांव की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुका है, जिसमें हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।




Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.