24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन की ओर से आगामी अक्षय तृतीया पर आयोजित किया जाने वाला सामूहिक विवाह समारोह अब 17 मई को आयोजित होगा। समारोह को भव्य बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा जोडे शामिल करने के उद्देश्य से यह निर्णय किया गया है।
श्री एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन के संस्थापक अध्यक्ष आकाश बागडी ने बताया कि संगठन की ओर से उदयपुर संभाग में पहली बार सर्व समाज का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा। इसके लिए पूर्व में अक्षय तृतीया की तिथि घोषित की गई थी, लेकिन अब ये समारोह 17 मई को उदयपुर में ही आयोजित होगा। इसके लिए सर्वसमाज के 11 जोडे तय हो गए हैं, लेकिन इसकी संख्या को और जयादा बढाने का निर्णय किया गया है। समारोह को वृहद रुप भी दिया जा रहा है इसलिए उस अनुरुप तैयारियां की जा रही हैं।
संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर विनोद पांडे ने बताया कि इस समारोह में ऐसे जोडे शामिल किए जा रहे हैं जो वास्तव में आर्थिक कारणों से विवाह बंधन में नहीं बंध पा रहे हैं। संगठन अपने स्तर पर तथा सामाजिक स्तर पर ऐसे जोडों के बारे में जानकारी जुटा रहा है, ताकि पात्र को ही इसका लाभ मिले।
संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक निर्मल कुमार पंडित ने बताया कि यह सामूहिक विवाह समारोह बिना आडंबर और दहेज मुक्त होगा। दहेज प्रथा को खत्म करने के उद्देश्य से इसमें न दहेज लिया जाएगा और ना ही दिया जाएगा।
एकलिंगनाथ राष्ट्रीय संगठन का सामूहिक विवाह समारोह अब 17 मई को

Advertisements
