24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के निर्देशानुसार, क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मैराथन एवं साइक्लिंग मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन देवाली छोर से ओवरफ्लो (फतेहसागर) तक संपन्न हुआ, जिसमें शहर की लगभग 250 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी सुनीता भंडारी द्वारा महिलाओं का उपरणा पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की महिला तैराक विधि सनाढ्य को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
महिला सशक्तिकरण एवं फिटनेस पर जोर
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने महिलाओं की शक्ति और खेलों में उनकी भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए प्रतिदिन कम से कम आधे घंटे की फिटनेस दिनचर्या अपनाने की सलाह दी। इसके साथ ही, महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, अपने परिवार और पड़ोसियों को भी फिटनेस के लिए प्रेरित करने की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
आगामी कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 9 मार्च 2025 को प्रातः 6:30 बजे महाराणा प्रताप खेलगांव में योग और पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिसका संचालन रीना पुरोहित करेंगी।
उल्लेखनीय उपस्थिति
इस आयोजन में खेल परिषद के सदस्य शकील हुसैन (हॉकी प्रशिक्षक), मनोज सनाढ्य, राधेश्याम सुथार, महिला प्रशिक्षक उषा आचरज, अदिति रंकावत (बास्केटबॉल प्रशिक्षक), कनिष्का चौहान (हॉकी), नेहा कोदली (वॉलीबॉल), भावना राठौड़ (जूडो), धापु लौहार (भारोत्तोलन) और तनिष्क पटवा (कायकिंग) सहित कई खेल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.