24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशों पर थाना घण्टाघर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रकरण का अनुसंधान कर रही टीम ने आसूचना व तकनीकी सहयोग के आधार पर आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद विधि अनुसार गिरफ्तार किया। 6 अक्टूबर 2025 को थाना अम्बामाता पुलिस ने अभय सिंह व निर्भय सिंह, निवासी सज्जन नगर, उदयपुर से 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ ‘गांजा’ तथा दो धारदार चाकू बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया था। उक्त मामले का आगे का अनुसंधान थाना घण्टाघर को हस्तांतरित किया गया था।
तरीका-ए-वारदात उजागर
पूछताछ में सामने आया कि पूर्व में गिरफ्तार अभय सिंह व निर्भय सिंह कोटड़ा निवासी मुस्तिकिम से अवैध मादक पदार्थ खरीदकर उदयपुर शहर में सप्लाई करते थे। इन्हीं खरीदारों में दो युवक—मोहित और मयंक—की संलिप्तता सामने आई। टीम ने दोनों को डिटेन कर नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी
मयंक पुत्र राजेश, निवासी 63 जोगीवाड़ा, थाना सूरजपोल, उदयपुर
मोहित पुत्र यशवंत, निवासी गणेश कॉलोनी, रावजी का हाटा, घण्टाघर, उदयपुर
कार्रवाई करने वाली टीम
श्री कर्मवीर सिंह, थानाधिकारी घण्टाघर (टीम प्रभारी)
श्री सत्यपाल, हैड कांस्टेबल 52
श्री सोहन सिंह, कांस्टेबल 1297
श्री जिग्नेश, कांस्टेबल 257

