उदयपुर, 18 जनवरी।
थाना डबोक पुलिस ने सुरेश, पिता मांगीलाल, निवासी बिछावेडा को तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना डबोक में दर्ज प्रकरण संख्या 18/2026 के तहत की गई।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी तुलसीराम, पिता किशनलाल, निवासी बिछावेडा ग्राम पंचायत मजावड़ा ने रिपोर्ट दी कि 14 जनवरी 2026 को शाम लगभग 6.30 बजे वह अपने खेत से घर लौट रहे थे, तभी आरोपी सुरेश हाथ में तलवार लेकर आया और गाली-गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। इस दौरान तुलसीराम गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके हाथ से खून निकलने लगा।
घटना की सूचना मिलते ही थाना डबोक पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया और धारा 115 (2), 126 (2) बीएनएस व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त गावली, आशिमा वासवानी आईपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी डबोक हुकमसिंह की टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस ने आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त धारदार तलवार उसके घर से बरामद की। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:
- सुरेश, पिता मांगीलाल, निवासी बिछावेडा, थाना डबोक, जिला उदयपुर
टीम प्रभारी एवं सदस्य:
- हुकम सिंह, थानाधिकारी, डबोक
- ललित, कांस्टेबल 2322
- जयनारायण, कांस्टेबल 2265
- रामसिंह, कांस्टेबल 454
पुलिस प्रशासन ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की हिंसा या अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.