24 News Update Udaipur. दिनांक 12.10.2025 को कि प्रार्थीया विनोद कुवंर पत्नी रहमत सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी मोकमपुरा, भादसोडा जिला चित्तोडगढ हा.नि. बालाजी विहार डबोक, उदयपुर द्वारा रिपोर्ट पेश की गई कि मेरा मकान बालाजी विहार, डबोक, उदयपुर में है। हमारे साथ मेरा भाणेज बचपन से ही पास रह रहा था। मेरा भाई पर्वत सिंह पिता रायसिंह चुण्डावत नि. भचरेडी थाना खेरोदा जिला उदयपुर के जेवरात एवं मेरे सोने के 8 तोला वजनी जेवरात मेरे मकान के अन्दर सुरक्षित रखे हुए थे। मेरे डिलेवरी होने से 3 अगस्त को उदयपुर हॉस्पीटल में भर्ती रही। मेरे पति इन्दौर व्यापार हेतु गये हुए थे। घर कि निगरानी हेतु मेरा भाणेज को छोड कर गयी थी। दिनांक 9 अगस्त 2025 को हॉस्पीटल से छुटी मिलने पर पर वापिस घर डबोक आयी और आकर मैने मेरे भाई पर्वत सिंह के व मेरे सोने के जेवरात देखे तो नही मिले। भाणेज को उक्त जेवरात के बारे में पुछा तो बताया की आप कि उदयपुर डिलवरी हुयी तब उक्त जेवरात मैने चोरी कर सभी जेवरात मेरे दोस्त शीतल पाटीदार पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार नि. डबोक को दे दिया था। उक्त सोने के पुश्तैनी जेवरात मेरी अनुमति के बिना मेरा भाणेज चोरी कर के शीतल पाटीदार को दे दिए है मेरे व मेरे भाई के जेवरात बरामद कर दिलाना फरमावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 222/2025 धारा 305 (A) बीएनएस-2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा व सुश्री आशिमा वासवानी सहायक पुलिस अधीक्षक मावली के सुपरविजन में श्री हुकमसिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना डबोक के नेतृत्व में थाना डबोक की टीम का गठन किया गया। दौराने अनुसंधान टीम द्वारा बयान प्रार्थिया श्रीमती विनोद कुवंर, प्रार्थिया के भाई श्री पर्वसिंह के लिए गये। घटनास्थल पर पहुँच घटनास्थल का निरिक्षण किया गया। दौराने अनुसंधान एफआईआर में अंकित नाबालिग बालक को तलब कर थाना अहाते में बने बाल इकाई कक्ष में डिटेन कर अनुसंधान अधिकारी द्वारा साधे वस्त्र में विधि से संघर्षरत बालक से पुछताछ की गई तो दौराने पुछताछ बताया कि चुराये गये जैवरात दोस्त शीतल पाटीदार पिता लक्ष्मीनारायण पाटीदार निवासी डबोक, लोकेश उर्फ ददु सोनी पिता रमेशचन्द्र सोनी निवासी डबोक एवं रितेश त्रिवेदी मनोहरलाल त्रिवेदी मुम्बई रजवाडी चाय डबोक को चुरा कर देना बताया है। जिस पर अभियुक्त शीतल पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 24 वर्ष निवासी पाटीदारो की पोल गांव डबोक पुलिस थाना डबोक जिला उदयपुर. 2. लोकेश उर्फ ददु पिता रमेशचन्द्र निवासी जैन बस्ती गांव डबोक थाना डबोक जिला उदयपुर, 3. रितेश पिता मनोहरलाल निवासी गांव पाडवां थाना सरोदा जिला डुंगरपुर हाल मुम्बई रजवाडी चाय डबोक जिला उदयपुर 4. शंकरलाल पिता मुनिलाल सोनी निवासी मु.पो. जैन मोहल्ला, चारभुजा मंदिर के पास गांव डबोक थाना डबोक जिला उदयपुर के विरुद्ध धारा 305 (A), 317 (2) बीएनएस-2023 का अपराध प्रमाणित पाया जाने से अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के कब्जे से कुल सोने के जेवरात लगभग 11 तोला सोना (2 अगुठी 4 चुडिया, 1 नथ लटकन वाली, 01 रकडी, 01 जोडी कान के झुमकें, 1 गले का नेकलेस, 1 जोडी बालिया, 2 सोने की डली वजनी 17 ग्राम) को बरामद किया गयां।
तरीका वारदातः नाबालिग भाणेज द्वारा अपने मौसी के सुने मकान में रखे सोने के जेवरात चुरा कर ले जाना व अपने दोस्तो व दो सुनार को बेच कर प्राप्त रूपयों से मौज शौक करना ।
नाम पता अभियुक्तगण
01 (विधि से सर्घषरत बालक)
02 शीतल पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 24 वर्ष निवासी पाटीदारो की पोल गांव डबोक पुलिस थाना डबोक जिला उदयपुर,
03 रितेश पिता मनोहरलाल निवासी गांव पाडवां थाना सरोदा जिला डुंगरपुर हाल मुम्बई रजवाडी चाय डबोक जिला उदयपुर
04 लोकेश पिता रमेशचन्द्र निवासी जैन बस्ती गांव डबोक थाना डबोक जिला उदयपुर,
05 शंकरलाल पिता मुनिलाल सोनी निवासी जैन मोहल्ला, डबोक थाना डबोक जिला उदयपुर
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- हुकमसिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना डबोक ।
- मांगीलाल सउनि ।
- रोहित कुमार कानि नं 224
- नितेश कुमार कानि नं 771
- उमेश कानि नं 488
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.