24 News Updateउदयपुर। पुलिस थाना डबोक ने एटीएम लूटकांड के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस प्रकरण में अब तक कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मावली आशिमा वासवानी के सुपरविजन में थानाधिकारी डबोक हुकम सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि 12 नवम्बर 2022 को डबोक स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड के हाथ-पांव बांधकर व डरा-धमकाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में थाना डबोक में प्रकरण संख्या 323/2022 धारा 392, 427 भादस में मुकदमा दर्ज किया गया था।
ताजा कार्रवाई के तहत पुलिस ने गणेश पुत्र हमीराराम निवासी खेतड़ी मोड़ थाना कोतवाली, नीमकाथाना जिला सीकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा उससे वारदात से जुड़े तथ्यों का पता लगाया जा रहा है। इससे पहले पुलिस इस प्रकरण में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी हुकम सिंह, सहायक उप निरीक्षक मनोहर सिंह, कानि. 1341 रतनलाल एवं कानि. 430 सतवीर शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और पूरे गिरोह के नेटवर्क व लूट की रकम के इस्तेमाल को लेकर आगे की जांच की जा रही है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.