- महाराष्ट्र के अहमद नगर घी सप्लाई करने निकला था ड्राइवर, मालिक को दी थी एक्सीडेंट होने और हाईवे पर घी बिखर जाने की जानकारी
- अंतर्राज्यीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, ट्रांसपोर्टर्स से मिली भगत कर देते हैं घटना को अंजाम
- धौलपुर की एक मिल्क फैक्ट्री से बरामद किया एक करोड रुपए का 18 टन देसी घी एवं एक टैंकर
24 News Update जयपुर। दौसा जिले में थाना महवा स्थित दाउजी मिल्क फैक्ट्री से 1.20 करोड़ रुपये कीमत का करीब 22 टन देशी घी लेकर 5 दिन पहले महाराष्ट्र के अहमद नगर डिलीवरी करने निकले ड्राइवर ने रास्ते मे पूरा घी खुर्द बुर्द कर लिया। थाना महवा पुलिस ने मात्र 5 दिनों में धोखाधड़ी की इस घटना का खुलासा कर अन्तर्राज्यीय गैंग के चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने धौलपुर की एक मिल्क फैक्ट्री से एक करोड रुपए कीमत का 18 टन देशी घी एवं एक टैंकर बरामद कर लिया।
एसपी सागर राणा ने बताया कि गांव टिकरी जाफरान थाना महवा स्थित मिल्क फूड प्राईवेट लिमिटेड के प्रबंधक अशोक कुमार जाटव ने रिपोर्ट दी थी कि महाराष्ट्र के अहमद नगर देशी घी डिलीवरी के लिए उन्होंने उज्जैन की एक ट्रांसपोर्ट कम्पनी से सम्पर्क किया। 11 मई की रात कम्पनी का ड्राइवर संजय मालवीय 21 टन 850 किलो देशी घी लोड कर निकला था।
तय समय पर टैंकर अहमदनगर नहीं पहुंचा तो उन्होंने ड्राइवर संजय को कॉल किया तो उसने बताया कि टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और पूरा घी हाइवे पर फैल गया है। जबकि ड्राइवर संजय, ट्रांसपोर्टर कर्मी रोहित और ट्रांसपोर्ट कम्पनी मालिक योगेन्द्र देव पांडे ने हमें इसकी कोई भी सूचना नहीं दी और न ही पुलिस रिपोर्ट लिखाई। ड्राइवर एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा घी खुर्द-बुर्द करने की इस रिपोर्ट पर थाना महवा में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए जयपुर रेंज आईजी अजय पाल लाम्बा व एसपी सागर राणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूशरण राव के निर्देशानुसार वृत्ताधिकारी दीपक मीना के सुपरविजन एवं थानाधिकारी महवा राजेन्द्र कुमार मीना के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने घटनास्थल के आस-पास रूट चार्ट के माध्यम से रूट मार्ग चिन्हित कर राजस्थान से मध्यप्रदेश करीब 800 किलोमीटर इलाके के सैंकड़ो सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खंगाल संदिग्ध आरोपी व टैंकर की पहचान के प्रयास किये।
दौसा, अन्य जिलो व अन्य राज्यो के सक्रिय संदिग्ध अपराधियो के सम्बन्ध मे कांस्टेबल भागीरथ द्वारा आसूचना संकलन कर घटनास्थल पर जाकर साईबर सेल की मदद से बीटीएस डाटा लिया गया। संदिग्ध मोबाईल नंबरो का विश्लेषण करते हुए करीब 100 मोबाईल नंबरों की सीडीआर व कैफ आईडी लेकर गहनता से विश्लेषण किया गया।
अंतर्राज्यीय गैंग के शातिर बदमाशों को पकड़ना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। टीम ने कई स्थानो पर घाट लगाकर इनके आने का इंतजार किया गया। अपराधियों के मूवमेंट की बार-बार लोकेशन प्राप्त कर तुरंत टीम को बताया जा रहा था। इसी दौरान आरोपी पुलिस के जाल में फंस गए।
पुलिस ने आरोपी संजय मालवीय पुत्र घीसा (40) निवासी कानडा जिला आगर मध्यप्रदेष हाल इटावा, योगेन्द्र देव पाण्डे पुत्र ओमशरण पाण्डे (55) निवासी माधवनगर जिला उज्जैन मध्यप्रदेश, रोहित प्रजापत पुत्र कैलाश (24) निवासी शादलपुर जिला धार मध्यप्रदेश एवं पवन बघेल पुत्र रामप्रकाश (27) निवासी बामोर जिला मुरैना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने धौलपुर के ओम शंकर मिल्क फैक्ट्री में रखवा रखा है। पुलिस ने फैक्टी से एक करोड़ रुपये कीमत का करीब 18 टन देशी घी एवं 12 चक्का टैंकर जब्त कर लिया। आरोपी इस घी को बेचने की फिराक में थे। पुलिस आरोपियों से बाकी 3 टन 850 टन घी के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल भागीरथ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
घटना के खुलासे, माल की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना महवा से एसएचओ राजेंद्र कुमार सहित एएसआई सुरेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल रवीन्द्र कुमार, कांस्टेबल भागीरथ, राजेश कुमार, महेश, सोनवीर व लख्मी एवं साईबर सैल से एएसआई प्रेम व कांस्टेबल सोनू शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.