Site icon 24 News Update

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सवः 10 दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी, 10 अप्रेल को भव्य शोभायात्रा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्मकल्याणक महोत्सव को लेकर जैन समाज द्वारा 10 दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 29 मार्च से होगा और 10 अप्रैल को महावीर शोभायात्रा के साथ इसका समापन होगा। शोभायात्रा नगर निगम प्रांगण से सुबह 8ः30 बजे शुरू होकर लक्ष्मी चौक, बापू बाजार, देहलीगेट, सूरजपोल और कोर्ट चौराहा होते हुए निकलेगी। इसमें भगवान महावीर के सिद्धांतों पर आधारित झांकियां, भक्ति संगीत और समाज के विभिन्न संगठनों की भागीदारी होगी।

📍 शोभायात्रा और मुख्य कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के मुख्य आयोजन के रूप में 10 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो सुबह 8:30 बजे नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ होगी। शोभायात्रा लक्ष्मी चौक, बापू बाजार, देहलीगेट, सूरजपोल और कोर्ट चौराहा होते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। इस दौरान भगवान महावीर के सिद्धांतों पर आधारित झांकियां, भक्ति संगीत और समाज के विभिन्न संगठनों की भागीदारी शोभायात्रा को भव्यता प्रदान करेगी।

महोत्सव के दौरान धर्म प्रचार यात्रा, नवकार महामंत्र जाप, भक्ति संध्या, भव्य आरती, सामूहिक अन्नदान, सेवा कार्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी।

📌 10 दिवसीय महोत्सव के प्रमुख कार्यक्रम:

📍 29 मार्च: काव्य संध्या (भारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर)
📍 30-31 मार्च: महावीर जैन प्रीमियर लीग (क्रिकेट टूर्नामेंट)
📍 1 अप्रैल: जैन फूड कार्निवल (आयड जैन मंदिर)
📍 2 अप्रैल: फल वितरण (महाकाल हॉस्पिटल)
📍 3 अप्रैल: भारतीय संस्कृति एवं महावीर सिद्धांतों पर सेमिनार
📍 4 अप्रैल: अन्नदान एवं भंडारा
📍 5 अप्रैल: वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह
📍 6 अप्रैल: भक्ति संध्या
📍 7 अप्रैल: महिला संगठनों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
📍 8 अप्रैल: ‘साड़ी में नारी’ कार्यक्रम
📍 9 अप्रैल: नवकार महामंत्र जाप एवं 1008 दीपों की भव्य आरती
📍 10 अप्रैल: महावीर शोभायात्रा एवं शांति यात्रा

🎖️ समाजसेवा और सम्मान समारोह

महोत्सव के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को 7000, 5000, एवं 3000 रुपये के नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
सम्मानित किए जाने वाले विषयों में शामिल हैं:
✅ पर्यावरण संरक्षण ✅ स्वच्छ भारत अभियान ✅ भगवान महावीर के सिद्धांत ✅ महिला सशक्तिकरण ✅ जल संरक्षण ✅ नशा मुक्ति अभियान ✅ परोपकार एवं समाज सेवा

📢 आयोजन समिति और प्रमुख पदाधिकारी

इस भव्य आयोजन के संचालन हेतु महावीर जैन परिषद, तेरापंथी सभा, महावीर युवा संगठन, जैन महिला मंडल समेत कई प्रमुख संस्थाएं कार्यरत हैं।

📢 समाज से अपील: भाग लें और महोत्सव को ऐतिहासिक बनाएं

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति ने समाज के सभी वर्गों से अनुरोध किया है कि वे 10 अप्रैल को अपनी व्यावसायिक गतिविधियों को रोककर इस भव्य आयोजन में शामिल हों

✔️ व्यापारियों और उद्योगपतियों से अपील की गई है कि वे इस दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपनी दुकानें एवं प्रतिष्ठान बंद रखें
✔️ विद्यालयों और महाविद्यालयों को भी शोभायात्रा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है
✔️ सभी श्रद्धालु एवं समाजजन शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हों

महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2025 – प्रमुख जानकारी

क्रमांककार्यक्रम का विवरणतारीखसमयस्थान
1️⃣काव्य संध्या29 मार्चशाम 7:30 बजेभारतीय लोक कला मंडल, उदयपुर
2️⃣महावीर जैन प्रीमियर लीग (क्रिकेट टूर्नामेंट)30-31 मार्चसुबह 11 बजे से रात 10 बजे तकBSL ग्राउंड, उदयपुर
3️⃣जैन फूड कार्निवल1 अप्रैलदोपहर 2 बजेआयड जैन मंदिर
4️⃣फल वितरण कार्यक्रम2 अप्रैलसुबह 11 बजेमहाकाल हॉस्पिटल
5️⃣भारतीय संस्कृति एवं महावीर सिद्धांतों पर सेमिनार3 अप्रैलशाम 6 बजेमहावीर भवन, उदयपुर
6️⃣अन्नदान एवं भंडारा4 अप्रैलसुबह 11:30 बजेजैन समाज धर्मशाला
7️⃣वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह5 अप्रैलसुबह 7 बजेमहाकाल प्रतिष्ठान
8️⃣भक्ति संध्या6 अप्रैलशाम 7 बजेतेरापंथ भवन
9️⃣महिला संगठनों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां7 अप्रैलशाम 7 बजेशुभम गार्डन
🔟‘साड़ी में नारी’ कार्यक्रम8 अप्रैलशाम 4 बजेशुभम गार्डन
1️⃣1️⃣नवकार महामंत्र जाप एवं 1008 दीपों की आरती9 अप्रैलशाम 7:30 बजेमहावीर स्वामी मंदिर
1️⃣2️⃣महावीर शोभायात्रा एवं शांति यात्रा10 अप्रैलसुबह 8:30 बजेनगर निगम प्रांगण से प्रारंभ

सम्मानित किए जाने वाले क्षेत्र

विषयपुरस्कार राशि
पर्यावरण संरक्षण₹7,000, ₹5,000, ₹3,000
स्वच्छ भारत अभियान₹7,000, ₹5,000, ₹3,000
भगवान महावीर के सिद्धांत₹7,000, ₹5,000, ₹3,000
महिला सशक्तिकरण₹7,000, ₹5,000, ₹3,000
जल संरक्षण₹7,000, ₹5,000, ₹3,000
नशा मुक्ति अभियान₹7,000, ₹5,000, ₹3,000
समाज सेवा एवं परोपकार₹7,000, ₹5,000, ₹3,000
Exit mobile version