खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए करोड़ों के कामों का अनुमोदन
24 News Update उदयपुर। महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी की कार्यकारिणी की बैठक बुधवार शाम खेलगांव परिसर में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई।
प्रारंभ में जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से करोड़ों के कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं। बैठक में स्वीकृत कार्यों का अनुमोदन करते हुए उक्त कार्यों को समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देष दिए। बैठक में खेलगांव परिसर में 50 मीटर अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय तरणताल की पूर्ण रिपोयरिंग एवं षेड निर्माण पर 6 करोड़ की स्वीकृति देते हुए उदयपुर विकास प्राधिकरण को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया। 50 मीटर शुटिंग रेंज निर्माण कार्य के लिए युडीए के अभियंता को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मापदण्ड अनुसार कार्य कराने के लिए भी निर्देषित किया गया। खेलगांव में युडीए स्तर से प्रस्तावित दो टेनिस क्ले कोर्ट निर्माण पर भी चर्चा की गई। क्रिकेट मैदान के लिए रोलर, घास कटिंग मशीन, साइड स्क्रीन, टॉयलेट ब्लॉक तथा पेवेलियन निर्माण पर भी चर्चा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया। नवनिर्मित जिम भवन हेतु नई मशीनें व फ्लोरमेट खरीद के लिए निविदा कार्यवाही की जानकारी लेते हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष दिए। क्रिकेट प्रैक्टिस एरिया विस्तारीकरण कार्य के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में माह फरवरी 2025 तक के आय-व्यय विवरण का भी सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। खेलगांव परिसर के सभी खेल मैदानों की एंटी और एक्जिट पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित कराने, सभी खेलों के लिए आवष्यक उपकरण, फर्नीचर एवं सोसायटी कार्यालय के लिए कम्प्यूटर सेट क्रय करने की भी सहमति दी गई। मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम निर्माण का शेष कार्य रिस्क एवं कोस्ट पर करवाने जाने के निर्देश दिए। एथलेटिक ट्रैक निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए। यूडीए आयुक्त राहुल जैन समेत खेलगांव सोसायटी के सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, जिला खेल अधिकारी डाक्टर महेश पालीवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

📦 🔹 खास निर्माण 🔹 📦
🛠 50 मीटर अंतरराष्ट्रीय तरणताल – रिपोयरिंग और षेड निर्माण (₹6 करोड़ स्वीकृत)
🎯 50 मीटर शूटिंग रेंज – अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार निर्माण
🎾 टेनिस क्ले कोर्ट – प्रस्तावित निर्माण
🏏 क्रिकेट मैदान – रोलर, घास कटिंग मशीन, टॉयलेट ब्लॉक और पेवेलियन निर्माण
🏋️ नवनिर्मित जिम भवन – नई मशीनें व फ्लोरमेट खरीदी
🏏 क्रिकेट प्रैक्टिस एरिया – विस्तारीकरण
📹 सीसीटीवी कैमरा – खेलगांव परिसर में सुरक्षा हेतु स्थापना
🏟 मल्टीपर्पज इंडोर स्टेडियम – शेष कार्यों का निष्पादन
🏃 एथलेटिक ट्रैक – शीघ्र निर्माण के निर्देश
1️⃣ गत बैठक की कार्यवाही विवरण का वाचन एवं अनुमोदन
🔹 विभिन्न निर्माण कार्य की स्वीकृति:
- 50 मीटर अंतरराष्ट्रीय स्तर का तरणताल: पूर्ण रिपेयरिंग एवं शेड निर्माण हेतु ₹6.00 करोड़ स्वीकृत, कार्यकारी एजेंसी – उदयपुर विकास प्राधिकरण।
- 50 मीटर शूटिंग रेंज निर्माण कार्य: अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के अनुसार निर्माण हेतु उदयपुर विकास प्राधिकरण को निर्देश।
- दो टेनिस क्ले कोर्ट निर्माण कार्य: उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित।
- क्रिकेट मैदान हेतु: रोलर, घास कटिंग मशीन, साइड स्क्रीन, टॉयलेट ब्लॉक, पेवेलियन निर्माण कार्य।
- नवनिर्मित जिम भवन हेतु: नवीन मशीनें एवं फ्लोरमैट खरीद, निविदा प्रक्रिया जारी।
- 10 मीटर शूटिंग रेंज मरम्मत कार्य: मरम्मत कार्य हेतु सूची तैयार कर सोसायटी कार्यालय को भेजी जाएगी।
- स्केटिंग रिंक मरम्मत कार्य एवं बेंट ट्रैक निर्माण: अनुमानित लागत एवं स्थान निर्धारण के निर्देश।
- क्रिकेट प्रैक्टिस एरिया विस्तारीकरण कार्य: स्वीकृति प्रदान की गई।
2️⃣ माह फरवरी 2025 तक के आय-व्यय विवरण का अनुमोदन
📌 सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
3️⃣ सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीसीटीवी स्थापना
📌 महाराणाप्रताप खेलगांव परिसर के सभी खेल मैदानों के एंट्री एवं एग्जिट पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश।
4️⃣ आवश्यक उपकरण, खेल उपकरण, कंप्यूटर एवं लैपटॉप क्रय हेतु चर्चा
📌 सोसायटी द्वारा आवश्यक खेल उपकरण, फर्नीचर एवं कार्यालय हेतु कंप्यूटर सेट क्रय करने की सहमति।
5️⃣ मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम एवं एथलेटिक ट्रैक निर्माण कार्य
📌 इंडोर स्टेडियम का शेष कार्य रिस्क एवं कोस्ट पर पूर्ण करने के निर्देश। 📌 एथलेटिक ट्रैक निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश।
6️⃣ टॉयलेट ब्लॉक निर्माण कार्य
📌 आरएसआरडीसी लिमिटेड द्वारा हॉकी निर्माण बजट से खेलगांव में टॉयलेट ब्लॉक एवं वॉकिंग एरिया में टॉयलेट सुविधा निर्माण के निर्देश।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.