24 News Update उदयपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 06 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया गया है। साथ ही मदार–रोहतक रेलसेवा का पाल्हावास स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
रेलवे के अनुसार –
अजमेर–दौंड–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल (09625/09626)
यह रेलसेवा अजमेर से 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक तथा दौंड से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक कुल 09 ट्रिप संचालित होगी। इसमें 18 डिब्बे रहेंगे।
अजमेर–सोलापुर–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल (09627/09628)
अजमेर से 01 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक एवं सोलापुर से 02 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक 06 ट्रिप चलेगी। इसमें कुल 20 डिब्बे होंगे।
अजमेर–बान्द्रा टर्मिनस–अजमेर साप्ताहिक स्पेशल (09621/09622)
अजमेर से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 06 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक 09 ट्रिप चलेगी। इसमें 19 डिब्बे लगाए जाएंगे।
भगत की कोठी–दानापुर–भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल (04813/04814)
भगत की कोठी से 01 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक एवं दानापुर से 02 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक 09 ट्रिप चलेगी। इस रेलसेवा में 22 डिब्बे रहेंगे।
दौराई–सुल्तानपुर–दौराई साप्ताहिक स्पेशल (09617/09618)
दौराई से 03 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक तथा सुल्तानपुर से 05 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक 09 ट्रिप चलेगी। इसमें 20 डिब्बों की संरचना होगी।
मदार–रोहतक–मदार प्रतिदिन स्पेशल (09639/09640)
यह रेलसेवा मदार और रोहतक से 01 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक प्रतिदिन संचालित होगी। इसमें 09 डिब्बे रहेंगे।
पाल्हावास स्टेशन पर ठहराव
रेलवे ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 09639 मदार–रोहतक स्पेशल मदार से रवाना होकर पाल्हावास स्टेशन पर सुबह 11.05 बजे पहुंचेगी और 11.07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09640 रोहतक–मदार स्पेशल रोहतक से रवाना होकर पाल्हावास स्टेशन पर दोपहर 14.22 बजे पहुंचेगी और 14.24 बजे प्रस्थान करेगी।

