24 News Update जयपुर/उदयपुर। भारतीय युवा कांग्रेस ने राजस्थान संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए सभी संभागों में नए प्रभारी नियुक्त किए हैं। वरिष्ठ प्रदेश महासचिव लव चौधरी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए पाली संभाग का नया प्रभारी बनाया गया है।
लव चौधरी इससे पहले जोधपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद लोकसभा क्षेत्र और वागड़ के प्रमुख जिलों के प्रभारी के रूप में अपनी भूमिका सफलतापूर्वक निभा चुके हैं। संगठनात्मक कौशल और मजबूत पकड़ के कारण चौधरी को लगातार प्रदेश नेतृत्व का भरोसा मिलता रहा है।
गौरतलब है कि राजस्थान युवा कांग्रेस के पिछले चुनाव में पूरे प्रदेश में लव चौधरी प्रथम स्थान पर रहे थे, जिसके बाद से उनकी नेतृत्व क्षमता और संगठन में पकड़ और मजबूत हुई। नई जिम्मेदारी मिलने के बाद मेवाड़ के NSUI और युवा कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चौधरी को बधाई दी और खुशी व्यक्त की। संगठन के युवाओं ने उम्मीद जताई कि पाली संभाग में संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.