24 News update उदयपुर | 17 जून 2025
फादर्स डे के अवसर पर बी योर्स इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट व मिताली इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में “लव यू पापा” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन न केवल पिता को समर्पित भावनाओं का प्रतीक रहा, बल्कि इसमें रचनात्मक प्रतियोगिताओं, भावनात्मक वक्तव्यों और पारिवारिक मूल्यों के प्रति समाज को जागरूक करने वाली प्रस्तुतियाँ भी देखने को मिलीं।
दीप्ति माहेश्वरी बोलीं – जो कुछ भी हूं, अपने पापा की वजह से हूं
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि—
“मेरी मां के बाद जब पहली बार मुझे 3000 लोगों के बीच बोलना पड़ा, तो मेरे मुंह से निकले हर शब्द मेरे पापा के थे। आज भी मेरे जीवन के हर कदम पर पापा का सहयोग रहता है। यह आयोजन पिता के प्रति सम्मान और समर्पण का अभिनव उपक्रम है।”
अन्य अतिथियों की भावनात्मक अभिव्यक्तियाँ
- भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ ने कहा, “मैं आज जो भी हूं, अपने पिता के संस्कारों की वजह से हूं।”
- श्रीनाथ इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एमडी अशोक पारीख ने ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया।
- अरुणोदय ग्रुप निदेशक पुष्पेंद्र परमार ने कहा, “पापा का कोई विकल्प नहीं होता। वे निस्वार्थ प्रेम की प्रतिमूर्ति हैं।”
- डॉ. सुभाष कोठारी ने मिताली इवेंट्स के प्रयासों की सराहना की।
- राहड़ा फाउंडेशन की निदेशक अर्चना चारण ने इस आयोजन को पारिवारिक मूल्यों को सशक्त करने वाला बताया।
- डॉ. हरिसिंह कंठालिया ने कहा, “पिता बच्चों के जीवन की छाया होते हैं – साहस, प्रेरणा और सुरक्षा के प्रतीक।”
- डॉ. रेखा जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन परिवार में प्रेम और सौहार्द बढ़ाते हैं।
- प्रदीप कुमावत ने भावुक होते हुए कहा कि वे प्रतिदिन अपने पिताजी की मूर्ति को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करते हैं।
बी योर्स उदयपुर चैप्टर की डायरेक्टर एवं मिताली इवेंट्स की प्रबंधक मिताली जैन ने बताया कि यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं, आत्मा से जन्मदाता के प्रति कृतज्ञता का भाव है। आयोजन में राहड़ा फाउंडेशन, अजब सेवा संस्थान, जेएसजी समता, सक्षम सोसाइटी, मार्कोज़ मार्शल आर्ट्स सहित अनेक संस्थाओं का सहयोग रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिवंश जैन, जीनल माधवानी, अमित पोरवाल, बंकेश जैन, डॉ. अर्चना चारण, सुप्रिया खंडेलवाल, कुणाल बडोला, राहुल रेगर का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन जयपुर से आए एंकर जोश ने किया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम
🔸 फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता
- प्रथम: डॉ. ईशा मुंडारा (पुत्री: डॉ. राकेश मुंडारा)
- द्वितीय: रितुल मेनारिया (पुत्री: महेश मेनारिया)
- तृतीय: प्रबलीन व अश्लीन (पुत्री: गुरबचन सिंह)
🔸 फोटोग्राफी प्रतियोगिता
- प्रथम: विवान (पुत्र: मुदित सिंघवी)
- द्वितीय: वेदांशी शर्मा (पुत्री: अरुण शर्मा)
- तृतीय: रूद्र जैन (पुत्र: जितेंद्र जैन)
🔸 रील निर्माण प्रतियोगिता
- प्रथम: दीपाली गोयल (पुत्री: विपिन गोयल)
- द्वितीय: देवर्ष खत्री (पुत्र: जितेंद्र खत्री)
- तृतीय: दक्ष (पुत्र: सुमित कटारिया)
🔸 नृत्य प्रतियोगिता
- प्रथम: रूद्र जैन
- द्वितीय: दीपाली गोयल
- तृतीय: विशाल
🔸 गायन प्रतियोगिता
- प्रथम: दीपाली गोयल
- द्वितीय (संयुक्त): सोनू जैन और रितुल मेनारिया
- तृतीय: डॉ. ईशा माहेश्वरी
🔸 क्रिकेट प्रतियोगिता
- विजेता टीम: विंध्याचल
- मैन ऑफ द सीरीज: जेनिल पोरवाल
- सर्वश्रेष्ठ छक्का: जेनिल पोरवाल
- सर्वोच्च चौके: निश्चय कुमावत
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: यश
कार्यक्रम में 50 लकी ड्रॉ विनर्स को गिफ्ट हैम्पर्स भी भेंट किए गए।
विशेष उपस्थिति
95 एफएम तड़का के आरजे अर्पित भी इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर मनोज बाबेल ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, और मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

