Site icon 24 News Update

लव यू पापा : पिता के प्रति सम्मान और समर्पण का अभिनव उपक्रम – दीप्ति माहेश्वरी, कृषि विश्वविद्यालय में हुआ ‘सुपर पापा’ सहित छह प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान

Advertisements

24 News update उदयपुर | 17 जून 2025

फादर्स डे के अवसर पर बी योर्स इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट व मिताली इवेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में “लव यू पापा” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन न केवल पिता को समर्पित भावनाओं का प्रतीक रहा, बल्कि इसमें रचनात्मक प्रतियोगिताओं, भावनात्मक वक्तव्यों और पारिवारिक मूल्यों के प्रति समाज को जागरूक करने वाली प्रस्तुतियाँ भी देखने को मिलीं।

दीप्ति माहेश्वरी बोलीं – जो कुछ भी हूं, अपने पापा की वजह से हूं

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि—

“मेरी मां के बाद जब पहली बार मुझे 3000 लोगों के बीच बोलना पड़ा, तो मेरे मुंह से निकले हर शब्द मेरे पापा के थे। आज भी मेरे जीवन के हर कदम पर पापा का सहयोग रहता है। यह आयोजन पिता के प्रति सम्मान और समर्पण का अभिनव उपक्रम है।”

अन्य अतिथियों की भावनात्मक अभिव्यक्तियाँ

बी योर्स उदयपुर चैप्टर की डायरेक्टर एवं मिताली इवेंट्स की प्रबंधक मिताली जैन ने बताया कि यह सिर्फ कार्यक्रम नहीं, आत्मा से जन्मदाता के प्रति कृतज्ञता का भाव है। आयोजन में राहड़ा फाउंडेशन, अजब सेवा संस्थान, जेएसजी समता, सक्षम सोसाइटी, मार्कोज़ मार्शल आर्ट्स सहित अनेक संस्थाओं का सहयोग रहा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में हरिवंश जैन, जीनल माधवानी, अमित पोरवाल, बंकेश जैन, डॉ. अर्चना चारण, सुप्रिया खंडेलवाल, कुणाल बडोला, राहुल रेगर का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन जयपुर से आए एंकर जोश ने किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम

🔸 फायरलेस कुकिंग प्रतियोगिता

🔸 फोटोग्राफी प्रतियोगिता

🔸 रील निर्माण प्रतियोगिता

🔸 नृत्य प्रतियोगिता

🔸 गायन प्रतियोगिता

🔸 क्रिकेट प्रतियोगिता

कार्यक्रम में 50 लकी ड्रॉ विनर्स को गिफ्ट हैम्पर्स भी भेंट किए गए।

विशेष उपस्थिति

95 एफएम तड़का के आरजे अर्पित भी इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर मनोज बाबेल ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों, और मेहमानों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version