Site icon 24 News Update

भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया : समाज का हुआ दिवाली स्नेह मिलन 

Advertisements

24 News Update खेरवाड़ा, कस्बे के विभिन्न जिनालयों में भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कस्बे के सभी मंदिरों में प्रातः जलाभिषेक, शांति धारा, पंचामृत अभिषेक एवं भगवान महावीर को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया।

श्रावक श्राविकाओं को नेमीनाथ मंदिर में चातुर्मासरत आर्यिका सुप्रज्ञमती माताजी का मंगल आशीर्वाद प्राप्त हुआ। अध्यक्ष योगेश शाह ने बताया कि स्वास्तिक कॉलोनी में भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव पर मुलनायक भगवान आदिनाथ के पंचामृत अभिषेक, शान्तिधारा करने का सौभाग्य रोनक कुमार, पंचामृत अभिषेक ,शान्तिधारा का भरत कुमार एवं निर्वाण के मुख्य लड्डू चढ़ाने का रोनक परिवार को प्राप्त हुआ।

            तहसील रोड स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन सभागार परिसर में समाज अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी के निर्देशन में युवा परिषद के अध्यक्ष विक्रांत कोठारी एवं मंत्री वैभव कोठारी के नेतृत्व में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभी समाज जनों ने एक दूसरे को गले मिलकर दीपावली एवं नूतन वर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की। स्नेह मिलन के पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो समाज जन उपस्थित रहे।

Exit mobile version