ऑपरेशन सिंदूर से भारतीय सेवा ने बढ़ाया देश का मान

24 News Update उदयपुर । कारगिल दिवस 99 हमारी भारतीय सेवा के शौर्य और पराक्रम के चलते देश का मान बढ़ा । ऐसे में अब सर्जिकल स्ट्राइक हो या ऑपरेशन सिंदूर इसे शिक्षा के मंदिरों में भी बच्चें देश भक्ति गांनो पर परमोर्मममेंस देकर सेलिब्रेट कर रहे ।
आज एनबीएस जूनियर स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया । इस अवसर पर नन्हें-मुंन्हे बच्चों ने देश भक्ति गानों पर प्रस्तुतियां दी । शिक्षकगणों ने बच्चों को करगिल युद्ध और भारतीय सेना की वीरता की कहानी बताई। बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के माध्यम से अपने देशप्रेम को व्यक्त किया, जिसमें कारगिल की जीत की गाथा को गर्व से पुनर्जीवित किया गया। कार्यक्रम ने सभी उपस्थितियों को देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर एसबीएस जूनियर स्कूल अशोक नगर के डायरेक्टर सुधांशु नंदवानी ने बताया कि हम हम और हमारा देश भारतीय सेवा के चलते ही सुरक्षित हैं कारगिल दिवस ही नहीं सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर सबसे अहम है जिसमें सी ने अहम रोल अदा किया है इससे हमारे देश कमान विश्व भर में बड़ा है इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.