24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर से गुजरात के आनंद शहर तक अवैध शराब की तस्करी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जयपुर पुलिस ने ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए करीब 1 लाख 25 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब जब्त की है, जिसे बेहद शातिर तरीके से पेंट की बाल्टियों में भरकर ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार यह शराब उदयपुर से रवाना की गई थी और जयपुर के रास्ते आनंद (गुजरात) पहुंचाई जानी थी। तस्करों ने शराब की खेप को छुपाने के लिए कलर पेंट की बाल्टियों पर पशु आहार का लेबल चिपकाकर सील पैक कर दिया था, ताकि ट्रांसपोर्ट के दौरान किसी को शक न हो।
सूचना के आधार पर जयपुर में कार्रवाई
डीसीपी करन शर्मा ने बताया कि 7 जनवरी (बुधवार) को जयपुर स्थित गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी में संदिग्ध सामग्री होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थानाधिकारी राजेश गौतम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और ट्रांसपोर्ट गोदाम में सघन जांच शुरू की गई।
25 बाल्टियों में छुपाई गई थी शराब
सब इंस्पेक्टर जगदीश नारायण के नेतृत्व में की गई जांच के दौरान कुल 25 बाल्टियां बरामद की गईं। इनमें 20 बाल्टियों से 960 छोटी शराब की बोतलें, जबकि 5 बाल्टियों से 120 बीयर केन मिले। सभी बाल्टियां बाहर से पूरी तरह सील थीं और उन पर पशु आहार का लेबल लगा हुआ था।
दस्तावेज थे, लेकिन शराब निकली अवैध
पुलिस को शराब के उदयपुर से आनंद (गुजरात) तक परिवहन से जुड़े दस्तावेज भी मिले, लेकिन जांच में सामग्री अवैध पाए जाने पर पूरी शराब को फर्द के जरिए जब्त कर लिया गया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 1.25 लाख रुपए आंकी गई है।
मामला दर्ज, उदयपुर-गुजरात लिंक की जांच
पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। तस्करी में प्रयुक्त बिल्टी, ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, शराब के स्रोत और उदयपुर से जुड़े लिंक की गहन जांच की जा रही है। थानाधिकारी राजेश गौतम के अनुसार इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.