24 News Update उदयपुर, 12 अक्टूबर 2025 (सूचना) — घरेलू ई‑कॉमर्स क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से पिनकोड कार्ट और पिनकोड डाक का उद्घाटन 12 अक्टूबर को उदयपुर में किया जाएगा। संस्थापक नरेश सैनी के नेतृत्व में संचालित यह प्लेटफॉर्म ग्राहकों और विक्रेताओं को कुछ नई सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा और रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने का दावा करता है।
कम्पनी ने बताया है कि पिनकोड कार्ट और पिनकोड डाक पर खरीदारों के लिए ओपन बॉक्स डिलीवरी, डिलीवरी के बाद भुगतान (COD) तथा हैंड‑टू‑हैंड रिटर्न जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं। संचालन राष्ट्रीय स्तर पर है और कंपनी का कहना है कि मंच के माध्यम से अब तक 6,00,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला है।
लॉन्च एकसाथ 756 केन्द्रों पर आयोजित किया जाएगा। उदयपुर में निर्धारित समारोह में लगभग 10,000 अतिथियों के शामिल होने की व्यवस्था है, जबकि कंपनी के अनुमान के अनुसार समग्र तौर पर 756 केन्द्रों पर 8,00,000 से 10,00,000 लोगों की भागीदारी अपेक्षित है। उद्घाटन कार्यक्रम में कुछ नामी हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी; इनमें अभिनेता सोनू सूद और यूट्यूबर अभिषेक मल्हार (फुकरे इंसान) के साथ‑साथ JJ कम्युनिकेशन व तिजारा वाइन्स के प्रतिनिधि शामिल बताए गए हैं।
संस्थापक नरेश सैनी का कहना है कि उनका लक्ष्य उन लोगों के लिए आर्थिक अवसर पैदा करना है जिनके पास बड़ी पूँजी या टीम नहीं है, ताकि वे वर्चुअल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना व्यवसाय चला सकें। कंपनी के पक्ष में प्रस्तुत कहानी में बताया गया है कि यह पहल छोटे‑बड़े विक्रेताओं और स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं को जोड़कर रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में काम करेगी।
उदयपुर में पिनकोड कार्ट एवं पिनकोड डाक का लॉन्च 12 अक्टूबर को

Advertisements
