Advertisements
24 न्यूज अपडेट, jaipur. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-
- गाडी संख्या 14895, भगत की कोठी – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 14896, बाड़मेर – भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 04880, मुनाबाव – बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 54881, बाड़मेर – मुनाबाव रेलसेवा दिनांक 09.05.25 को रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) - गाडी संख्या 12468, जयपुर – जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.05.25 को जयपुर से प्रस्थान है वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर – जैसलमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
- गाडी संख्या 12467, जैसलमेर – जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.05.25 को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जैसलमेर – बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

