Site icon 24 News Update

लघु उद्योग भारती महिला इकाई ने मनाया 31वां स्थापना दिवस

Advertisements

उपलब्धियों की दी जानकारी और शहीदों को दी श्रद्धांजलि

24News Update. उदयपुर, 26 अप्रैल। लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा संगठन के 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था से जुड़ी वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान कर उनके योगदान को सराहा गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक श्रीमती रजनी डांगी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रीना राठौड़, श्रीमती पिंकी मंडावत, श्रीमती करुणा, श्रीमती संगीता, श्रीमती रानू सिंघवी, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती साधना तलेसरा, एवं श्रीमती श्यामला वरडिया सहित अनेक वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान लघु उद्योग भारती महिला इकाई में 10 नए सदस्यों को जोड़ते हुए उनका हार्दिक स्वागत किया गया। महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती सीमा पारीक ने सभी नए एवं वर्तमान सदस्यों का स्वागत करते हुए संगठन की भावी योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में सचिव श्रीमती रेखा रानी जैन, कार्यकारिणी सदस्यों एवं अन्य सदस्यों की भी सक्रिय उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान आने वाले नए प्रोजेक्ट्स पर भी विस्तृत चर्चा की गई एवं उन्हें कैसे क्रियान्वित किया जाए, इस पर विचार-विमर्श हुआ।

इसके अतिरिक्त, महिला इकाई ने अपनी स्थापना से अब तक की उपलब्धियों को भी साझा किया, जिसमें महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई ‘स्वयंसिद्धा’ हस्तशिल्प प्रदर्शनी, सूक्ष्म उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रयास, और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। इन पहलों के माध्यम से, संगठन ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

कार्यक्रम के अंत में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीद हिन्दुस्तानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी उपस्थित सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर वीर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

यह आयोजन महिला इकाई की सक्रियता एवं समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रतीक रहा।

Exit mobile version