24 News Update उदयपुर। भारत विकास परिषद् सुभाष शाखा, उदयपुर द्वारा आयोजित ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में बीएड के भावी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को भारत के प्राचीन और वर्तमान इतिहास, संस्कृति, भूगोल और समसामयिक घटनाओं की गहराई से जानकारी देना रहा। यह प्रतियोगिता न केवल राष्ट्र के प्रति चेतना जागृत करने वाली रही, बल्कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी भी सिद्ध हो रही है। शिक्षा विभाग, श्रमजीवी विद्यापीठ, उदयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में अब तक 300 से अधिक बीएड विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करते हुए पूर्व संरक्षक शंकरलाल काबरा, संरक्षक डॉ. नगेंद्र प्रसाद शर्मा और डॉ. पी.सी. जैन की उपस्थिति रही। शाखा अध्यक्ष रणजीतलाल जैन ने कार्यक्रम में सहयोग के लिए महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता मुरडिया का विशेष आभार जताया और उन्हें इस आयोजन की सफलता में सहायक बताया।
भोपाल नोबल्स कॉलेज के छात्रों ने भी लिया भाग
प्रतियोगिता में फैकल्टी ऑफ एजुकेशन, भोपाल नोबल्स कॉलेज के बीएड विद्यार्थियों ने भी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर पूर्व संरक्षक निर्भय सिंह बाबेल, लालचंद जैन, संरक्षक डॉ. नगेंद्र प्रसाद शर्मा, डीन श्रीमती शशि चित्तौड़ा और प्रोफेसर सीमा शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन राजेंद्र कुमार खोखावत ने किया, जबकि अंत में डॉ. नगेंद्र प्रसाद शर्मा ने सुभाष शाखा की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.