24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। थाना खेरोदा की ओर से शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सुरेश विश्नोई थानाधिकारी, मय टीम द्वारा वासुदेव होटल के सामने चितोडगढ से उदयपुर की तरफ जाने वाले रोड पर बैरिकेट्स लगा कर नाकाबंदी शुरू की। उसी दौरान मंगलवाड की तरफ से एक डस्टर कार नम्बर ळश्र 27 ज्ञ 4520 बरंग सिल्वर आती हुई नजर आई। जिसको टीम द्वारा उक्त वाहन को रोकने का ईशारा किया फिर भी चालक ने कार नही रोक कर वापस चितोडगढ की तरफ रोंग साईड में ही वाहन को घुमा कर चितोडगढ की तरफ भगा ले गया।
जिस पर टीम द्वारा पीछा कर उक्त वाहन डस्टर को रोका गया। रोकने पर वाहन डस्टर में से चालक एवं पास की सीट पर बैठा व्यक्ति फाटक खोल कर भागने का प्रयास किया पर टीम द्वारा उनको पकड लिया गया। उक्त वाहन को चैक करने पर अवैध अंग्रेजी शराब भरा होना पाया गया। उक्त वाहन में अवैध शराब परिवहन करते हुए उक्त दोनो व्यक्तियों का नाम पता पुछा गया तो एक ने अपना नाम कोमल सिंह पिता सुवालाल निवासी उपरेडा थाना बनेडा जिला भीलवाडा व दुसरे ने अपना नाम बाबूलाल पिता प्यारचन्द निवासी सालेडा थाना भीण्डर जिला उदयपुर होना बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध जुर्म धारा 19/54 राज. आबकारी अधि. का जुर्म प्रमाणित पाया जाने से दोनों अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया जाकर विभिन्न ब्राण्ड की अवैध अंग्रेजी शराब को मौके पर ही जब्त किया गया। अभियुक्तों ने उक्त शराब को भीलवाडा से सोनु नामक व्यक्ति से खरीद कर गुजरात की तरफ बेचने हेतु जाना बताया। घटना में प्रयुक्त उक्त डस्टर कार को जब्त किया गया है। उक्त शराब की पेटियों की गिनती करने पर 40 पेटियां होना पाया गया है। प्रकरण में जब्तसुदा अवैध शराब की कीमत लगभग पांच लाख रूपये है। प्रकरण में विस्तृत अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- श्री सुरेश विश्नोई थानाधिकारी, खेरोदा।
- श्री महेन्द्र सिंह हैड कानि. 1448
- श्री नवीन कुमार कानि. 619।
- श्री राजवीर कानि. 1677।
- श्री गोविन्द सिंह कानि. 685

