24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। खेलगांव के तैराक सिरजन सिंह का चयन आगामी ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के तैराकी प्रतियोगिता हेतु हुआ है। यह प्रतियोगिता देशभर के शीर्ष 16 अंडर-18 खिलाड़ियों के बीच आयोजित की जाती है। सिरजन सिंह, जो उदयपुर के सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 11 के मेधावी छात्र हैं, की इस सफलता से न केवल खेलगांव, बल्कि विद्यालय और जिले में खुशी की लहर है। जिला खेल अधिकारी और तैराकी प्रशिक्षक डॉ. महेश पालीवाल ने सिरजन के चयन की जानकारी देते हुए बताया कि सिरजन को ‘खेलो इंडिया टैलेंट आइडेंटिफिकेशन स्कीम’ के तहत भी चयनित किया गया है, जिससे वे उच्च प्रदर्शन प्रशिक्षण केंद्र (High Performance Center) में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। विद्यालय के प्राचार्य विलियम डी. सूजा ने सिरजन को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही राजस्थान और देश के लिए पदक जीतने की प्रेरणा दी। खेलगांव प्रभारी ललीत सिंह झाला और अन्य खेल प्रशिक्षकों ने भी सिरजन की इस उपलब्धि पर उसे बधाई दी और उसे प्रेरणास्रोत बताया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.