24 News Update खेरवाड़ा। थाना खेरवाड़ा क्षेत्र में एक युवक जयेश भगोरा (23 वर्ष, निवासी सरेरा भगोरफला) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। मृतक के भाई दलपत भगोरा (28 वर्ष) ने पुलिस को शिकायत दी कि उनके छोटे भाई की ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा योजनाबद्ध हत्या की गई है।
प्रार्थी के अनुसार, 30 सितंबर की शाम लगभग 6 बजे, जयेश भगोरा को बंजारिया गांव में ससुराल पक्ष के पांच व्यक्तियों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बुलाया। उन्होंने नवरात्र समापन की बात कहकर जयेश को जाने के लिए मजबूर किया। इस दौरान जयेश पूरी तरह स्वस्थ था और किसी प्रकार की बीमारी या बुखार की स्थिति नहीं थी।
हालांकि, अगले दिन सुबह लगभग 7 बजे, प्रार्थी की माता निर्धन देवी के मोबाइल पर जयेश के मोबाइल से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम पंकज पुत्र नाथूलाल डामोर बताया और कहा कि जयेश कुछ नहीं बोल रहा है और ऐसा प्रतीत होता है कि वह मर चुका है। इसके बाद फोन कट गया। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि
दलपत भगोरा ने आरोप लगाया कि उनके भाई की हत्या ससुराल पक्ष के अर्जुन लाल डामोर, पंकज डामोर, सुमन देवी (जयेश की पत्नी), आकाश डामोर और अन्य परिवारिक सदस्यों ने मिलकर की। थानाधिकारी राठौड़ ने बताया कि पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है।
इस बीच सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव खेरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मामला हत्या का है या नहीं। फिलहाल, प्रकरण के अनुसंधान कार्य लगातार जारी हैं।
खेरवाड़ाः ससुराल में दामाद की संदिग्ध हत्या, प्रकरण दर्ज, शव लेने से इनकार

Advertisements
