24 News update उदयपुर।
उदयपुर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन में विशेष टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष संचालन शाखा (डीएसटी) और थाना टीडी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डोडा चूरा और अफीम की भारी खेप जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
हिमाचल-जम्मू-पंजाब ढाबे के पास हुई कार्रवाई
दिनांक 07 अप्रैल 2025, सोमवार की रात को डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री श्याम सिंह रत्नू एवं थानाधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने सूचना के आधार पर हिमाचल जम्मू पंजाब ढाबा (कृष्णा होटल) के पास, एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 04 किलो 34 ग्राम डोडा चूरा और 39 ग्राम अफीम बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रभुलाल पुत्र शंकर, निवासी पाटीया बेड़ा फला, थाना टीडी, जिला उदयपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 और 8/18 के तहत प्रकरण संख्या 61/2025 दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के सुपरविजन में की गई कार्रवाई
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और गिर्वा वृत्ताधिकारी श्री सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में की गई। टीम ने अत्यंत सावधानी और गोपनीयता के साथ मौके पर पहुंच कर अभियुक्त को दबोचा।
टीम प्रभारी एवं सदस्यों की भूमिका
इस सफल कार्रवाई में डीएसटी और थाना टीडी की संयुक्त टीम के निम्न सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई:
डीएसटी टीम (विशेष संचालन शाखा):
- श्री श्याम सिंह रत्नू, पुलिस निरीक्षक (प्रभारी, डीएसटी)
- श्री गणेश सिंह, हैड कांस्टेबल
- श्री हितेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल
- श्री कमलेश जाखड़, कांस्टेबल
- श्री शक्ति सिंह, कांस्टेबल
- श्री मुकेश, कांस्टेबल
- श्री कृष्ण कुमार, कांस्टेबल
थाना टीडी टीम:
- श्री देवेन्द्र सिंह, थानाधिकारी, थाना टीडी
- श्री अरविंद कुमार, हैड कांस्टेबल
- श्री पुष्पराज, कांस्टेबल
- श्री विपिन कुमार, कांस्टेबल
- श्री गजेंद्र सिंह, कांस्टेबल
जारी रहेगा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार के खिलाफ यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा। जिले के हर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री को रोकने के लिए पुलिस सतर्कता बनाए हुए है।
पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल ने टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि जिले में “नशा मुक्त समाज” की दिशा में पुलिस की यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी और मादक पदार्थों के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.