Site icon 24 News Update

*जे.के. सीमेंट वर्क्स द्वारा किया गया प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान !*

Advertisements



निंबाहेड़ा/जे.के. सीमेंट वर्क्स निंबाहेडा द्वारा अपने सामाजिक सरोकार के तहत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत प्रतिभावान बालक बालिकाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह जे.के. सीमेंट के आरटीसी भवन में आयोजित किया गया जहां पर प्रतिभावान बालक- बालिकाओं को रजत मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के अतिथि ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरविंद मुंदड़ा, जे.के.सीमेंट के टेक्निकल हेड राजेश सोनी, एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा एवं मॉडल स्कूल के प्राचार्य अनिल सोमानी ने प्रतिभावान बच्चों को रजत मेडल पहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अरविंद मुंदड़ा ने कहा कि सभी को अपनी प्रतिभा को उभारते हुए आगे आना चाहिए और अपने हुनर को दिखाना चाहिए। जे.के. सीमेंट के टेक्निकल हेड राजेश सोनी ने प्रतिभावान बच्चों को अपनी कहानी सुनाते हुए कहा कि मैं यही का पड़ा हुआ हूं और निरंतर मेहनत के चलते में आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए ईमानदारी से मेहनत करने पर हर लक्ष्य हासिल हो सकता है। जे.के.
सीमेंट एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा ने कहा की आप सब की बात सुनने के बाद इतना तय है कि आप सब ने अपने लक्ष्य का आधा रास्ता तय कर लिया है और आप कहीं और भटके नहीं तो निश्चित रूप से आप अपनी मंजिल पा सकते हैं। मिश्रा ने बताया कि जे.के. सीमेंट परिवार द्वारा प्रतिभावान बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में पढ़ाई के लिए स्व.श्री यदुपति सिंघानिया स्कॉलरशिप योजना के तहत एक लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप भी दी जा रही है।
समारोह को मॉडल स्कूल के प्रिंसिपल अनिल सोमानी ने संबोधित करते हुए का विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी तथा उनमें किस तरह से भाग लिया जा सकता है उसके बारे में विस्तार से बताया।
उल्लेखनीय है कि जे.के.सीमेंट वर्क्स द्वारा 10वीं एवं 12वीं कक्षा के 75% से अधिक अंक लाने वाले 1034 बालक बालिकाओं को रजत मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
समारोह का सफल संचालन जे.के. सीमेंट के सीएसआर मैनेजर राहुल सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बांस की प्राचार्य कौशल्य शर्मा सहित बड़ी संख्या में प्रतिभावान बालक बालिकाओं के परिजन उपस्थित थे।

Exit mobile version