- जमीनी विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश को लेकर साइबर कैफे पर बैठे किशोर पर फायरिंग कर कर दी थी हत्या
- दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों की गिरफ्तारी पर है पांच-पांच हजार का इनाम घोषित
24 News Update जयपुर। कोटा शहर के राजीव गांधी नगर मे साईबर कैफे की दुकान पर बैठे किशोर हरिओम वैष्णव पर फायरिंग कर सनसनीखेज हत्या के मामले का थाना जवाहर नगर पुलिस द्वारा खुलासा करते हुए वारदात मे शामिल वांछित आरोपियों शंकर बैरागी पुत्र रामप्रसाद निवासी गांव चरडाना तहसील अटरु जिला बारां हाल निवासी इन्द्रा कोलोनी थाना विज्ञान नगर एवं नरेन्द्र सैनी उर्फ गुट्या पुत्र कालूलाल निवासी इन्द्रा कोलोनी थाना विज्ञान नगर जिला कोटा शहर को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दुहन ने बताया कि घटना के सम्बंध में 5 मई को साइबर कैफे संचालक विजय वैष्णव द्वारा थाना जवाहर नगर पर रिपोर्ट दी गई कि शाम करीब 5.00 से 5.30 बजे उसकी दुकान के सामने एक मोटर साइकिल आकर रूकी। बाइक से उतरकर एक व्यक्ति उसकी दुकान में आया और दुकान में बैठे उसके चचेरे भाई हरिओम के ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया। इसके बाद वह और उसका साथी वहाँ से भाग गये। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी के निर्देशन, सीओ प्रथम योगेश शर्मा के सुपरवीजन एवं थानाधिकारी जवाहर नगर रामलक्ष्मण के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर घटना का शीघ्र खुलासा व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया। गठित टीमों को आरोपियों की तलाश में कोटा शहर, बांरा तथा उत्तरप्रदेश मे रवाना किया गया।
तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचनाओं से टीम को यह जानकारी मिली की आरोपो घटना के बाद से फरार होकर उत्तरप्रदेश के मथुरा व अलीगढ की तरफ निकल गए। जिस पर पुलिस ने लगातार पीछा करते हुए अलीगढ से दोनों आरोपियों को डिटेन करने मे सफलता हासिल की। जिन्हें पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
घटना का कारणः-
मृतक हरिओम वैष्णव के परिजन व आरोपी शंकर बैरागी के ससुराल पक्ष के बीच आपस मे जमीनी विवाद के कारण पहले भी लडाई झगड़ा होने के कारण थाना पनवाड मे प्रकरण दर्ज हुआ था। इसी रंजिश के चलते आरोपी शंकर बैरागी द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी शंकर बैरागी के विरुद्ध पूर्व में भी कोटा व बारां जिले के विभिन्न थानों में 7 गम्भीर प्रकृति के आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
इनकी गिरफ्तारी में एसएचओ राम लक्ष्मण, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, कांस्टेबल नरेंद्र, अवधेश व प्रकाश की विशेष भूमिका रही। टीम में थाना जवाहर नगर से कांस्टेबल सुनील, जीतराम, गजेंद्र, भागीरथ एवं साइबर सेल से हेड कांस्टेबल श्यामवीर शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.