24 News Update बालोतरा। अवैध बजरी खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे “ऑपरेशन अखरोट” के तहत थाना जसोल पुलिस ने सरहद पुराना बोरावास और सरहद कनाना क्षेत्र में लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से एक डम्पर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां भी जब्त की हैं। यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज श्री विकास कुमार आईपीएस के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री अमित जैन आईपीएस के नेतृत्व में की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोपालसिंह भाटी आरपीएस एवं वृताधिकारी श्री सुशील मान आरपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी जसोल श्री चन्द्रसिंह उनि. के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई दो अलग-अलग मौकों पर अंजाम दी।
पहली कार्रवाई
रात्रिकालीन गश्त के दौरान पुलिस टीम जब सरहद पुराना बोरावास स्थित भीलों की बस्ती तिराहे के पास पहुंची, तो एक डम्पर (नंबर RJ 15 GA 6638) अवैध बजरी से भरा हुआ खड़ा मिला। पूछताछ में चालक की पहचान इस्माइल पुत्र साकर खां मिरासी, उम्र 42 वर्ष, निवासी हबूर, पुनमनगर, थाना रामगढ़, जिला जैसलमेर के रूप में हुई। पुलिस ने डम्पर को जब्त कर चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर धारा 303 (2) बीएनएस, 2023 एवं 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे अदालत में पेश किया गया।
दूसरी कार्रवाई
22 जून को सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सरहद कनाना क्षेत्र में दबिश दी। यहां दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध बजरी से भरा पाया गया। दोनों वाहनों को जब्त कर एक चालक रमेश कुमार पुत्र राणाराम घांची, उम्र 31 वर्ष, निवासी कनाना, थाना जसोल, जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में भी धारा 303 (2) बीएनएस, 2023 एवं 4/21 एमएमडीआर एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहन पूछताछ की गई।
तीसरी कार्रवाई — वाहन मालिक की गिरफ्तारी
वहीं इस प्रकरण में वांछित चल रहे डम्पर के मालिक अभास खां पुत्र मठार खां, मुसलमान, उम्र 24 वर्ष, पेशा मजदूरी, निवासी खुईयाला, थाना रामगढ़, जिला जैसलमेर को पुलिस ने परंपरागत पुलिसिंग व आसूचना तंत्र के माध्यम से लोकेट कर दस्तयाब किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से गहन पूछताछ की गई और उसे भी अदालत में पेश किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
इस्माइल पुत्र साकर खां, उम्र 42 वर्ष, निवासी हबूर, पुनमनगर, थाना रामगढ़, जिला जैसलमेर।
रमेश कुमार पुत्र राणाराम, उम्र 31 वर्ष, निवासी कनाना, थाना जसोल, जिला बालोतरा।
अभास खां पुत्र मठार खां, उम्र 24 वर्ष, निवासी खुईयाला, थाना रामगढ़, जिला जैसलमेर।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी
श्री जैसाराम, हैड कांस्टेबल 353 थाना जसोल
श्री रामाराम, हैड कांस्टेबल 788 थाना जसोल
श्री जैसाराम, हैड कांस्टेबल 90 थाना जसोल
श्री मांगीलाल, कांस्टेबल 1521 थाना जसोल
श्री ओमप्रकाश, कांस्टेबल 1701 थाना जसोल
श्री मोहनसिंह, चार्ज कांस्टेबल 1346 थाना जसोल

