24 News Update नई दिल्ली। इंटरनेट स्पीड के मामले में जापान ने एक बार फिर दुनिया को हैरान कर दिया है। जापान ने 10.20 लाख गीगाबिट्स प्रति सेकंड (Gbps) यानी 1.02 पेटाबिट्स प्रति सेकंड की इंटरनेट स्पीड हासिल कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस स्पीड से नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी या करीब 10,000 4K मूवीज महज एक सेकंड में डाउनलोड की जा सकती हैं। इतना ही नहीं, 150 जीबी का हाई-एंड गेम सिर्फ 3 मिलीसेकेंड में डाउनलोड हो जाएगा। इस स्पीड की तुलना में भारत की औसत इंटरनेट स्पीड 63.55 Mbps है, जो इससे करीब 1.6 करोड़ गुना धीमी है। वहीं, अमेरिका की एवरेज स्पीड से भी यह रिकॉर्ड 35 लाख गुना तेज है। मार्च 2024 में भी जापान ने 402 टेराबिट्स प्रति सेकंड का पिछला रिकॉर्ड बनाया था। अब नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी (NICT) और सुमितोमो इलेक्ट्रिक इंडस्ट्रीज की साझा टीम ने 19-कोर ऑप्टिकल फाइबर टेक्नोलॉजी की मदद से नया मुकाम हासिल किया।
क्या है 19-कोर ऑप्टिकल फाइबर टेक्नोलॉजी?
इस तकनीक में सामान्य 0.125 मिमी पतली ऑप्टिकल फाइबर केबल के भीतर एक कोर की बजाय 19 अलग-अलग कोर होते हैं। इसे 19-लेन हाईवे की तरह समझा जा सकता है, जिसमें हर लेन से अलग-अलग डेटा ट्रैफिक चलता है। साथ ही, खास तरह के एम्प्लिफायर्स लगाए गए, जो 1,808 किलोमीटर तक डेटा सिग्नल को बिना कमजोर किए पहुंचाते हैं।
आम उपभोक्ताओं तक कब पहुंचेगी ये स्पीड?
फिलहाल ये रिकॉर्ड लैब आधारित है और आम लोगों तक पहुंचने में अभी वक्त लगेगा। इसके लिए तीन बड़ी चुनौतियां हैं — हाई कॉस्ट, मौजूदा हार्डवेयर की लिमिटेशन और इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड की जरूरत। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में हाई-एंड डेटा सर्विसेज और 8K स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाओं के लिए यह तकनीक बुनियादी ज़रूरत बन सकती है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.