24 News Update जयपुर। एसएमएस हॉस्पिटल थाना पुलिस ने डकैती के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए डकैतों से 75 लाख रुपए के रत्न-जवाहरात खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुंबई में दबिश देकर आरोपी के फ्लैट से 70 लाख रुपए कीमत के रत्न-जवाहरात भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने डकैतों को रत्न-जवाहरात नकली बताकर और सोना 16 कैरेट का बताकर केवल 1 लाख रुपए में सारा सामान खरीद लिया था।
चार आरोपी पहले ही गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अजय कुमार नट (39) निवासी सेवर (भरतपुर) हाल ठाणे, मुंबई है। पुलिस ने मुंबई के ठाणे इलाके में उसके फ्लैट पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के फ्लैट से डकैतों से खरीदे गए 70 लाख रुपए के रत्न-जवाहरात भी जब्त किए गए।
इस डकैती में शामिल चार बदमाश — धर्मवीर उर्फ राहुल जाट, राहुल चौधरी, अरविन्द जाटव उर्फ नेता और अनिकेत उर्फ लाला को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनके पास से डकैती में उपयोग की गई होंडा सिटी कार, एक रिवॉल्वर और दो बाइक भी जब्त की जा चुकी हैं।
अब पुलिस फरार दो बदमाशों — सरगना संतोष सिंह चौहान और विशाल उर्फ बिस्सु की तलाश कर रही है। इनके पास से दो अंगूठियां और वारदात में प्रयुक्त स्कूटी बरामद किया जाना बाकी है।
रेकी कर की गई थी वारदात
आदर्श नगर की साकेत कॉलोनी निवासी बृजमोहन गांधी ने रिपोर्ट दी थी कि 3 जून को शाम करीब 5:30 बजे वह जौहरी बाजार के रत्नासागर स्थित ऑफिस से 75 लाख रुपए के रत्न-जवाहरात बैग में रखकर कार से निकले थे। रामसिंह रोड पर पृथ्वीराज टी पॉइंट की रेड लाइट पर कार रोकने के दौरान, बाइक सवार दो बदमाश शीशा तोड़कर बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने पहले से रेकी कर वारदात को अंजाम दिया था।
डकैती में मिले थे हथियार
पुलिस ने डकैती की वारदात में शामिल आरोपियों के पास से एक रिवॉल्वर, दो बाइक और होंडा सिटी कार बरामद की थी। मामले में अभी फरार दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.