24 news update जयपुर। शनिवार देर रात जयपुर एयरपोर्ट से अबू धाबी (संयुक्त अरब अमीरात) के लिए उड़ान भरने वाली एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट EY-327 तकनीकी खराबी के कारण उड़ान नहीं भर सकी। निर्धारित समय रात 9:35 बजे उड़ान भरने वाली फ्लाइट में सभी यात्री सवार होकर रनवे तक पहुंच गए थे, लेकिन अचानक तकनीकी समस्या आने पर पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और विमान को वापस एप्रन पर पार्क कर दिया।
4 घंटे तक विमान में बैठे रहे यात्री
खराबी आने के बाद यात्रियों को शुरुआती चार घंटे तक फ्लाइट के अंदर ही बैठाए रखा गया। इस दौरान एयरलाइन के इंजीनियर और एयरपोर्ट टेक्निकल टीम विमान को ठीक करने का प्रयास करते रहे। हालांकि, कई घंटों की कोशिश के बावजूद तकनीकी खराबी दूर नहीं हो पाई। फ्लाइट ठीक नहीं होने पर यात्रियों को देर रात एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में लाया गया। लंबे इंतजार से नाराज यात्रियों ने असंतोष भी जताया। इसके बाद एयरलाइन कंपनी ने सभी पैसेंजर्स को होटल में ठहराने की व्यवस्था की। रविवार सुबह तक भी विमान उड़ान भरने की स्थिति में नहीं पहुंचा।
पुश बैक सिस्टम में आई समस्या
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट में पुश बैक सिस्टम की तकनीकी खराबी मिली है। एयरलाइन कंपनी ने यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.