24 News Update उदयपुर। शहर के सबसे व्यस्त और संवेदनशील इलाकों में शामिल जगदीश चौक पर रोज़मर्रा के ट्रैफिक जाम से त्रस्त व्यापारियों का सब्र सोमवार को जवाब दे गया। चौक पर लगातार बिगड़ती यातायात व्यवस्था के विरोध में व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया।
व्यापारियों का कहना है कि जगदीश चौक पर दिनभर वाहनों की बेतरतीब आवाजाही के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका सीधा असर न केवल कारोबार पर पड़ रहा है, बल्कि स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को भी भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है। दुकानदारों के अनुसार, कई बार ग्राहक जाम के चलते बाजार तक पहुंच ही नहीं पाते, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है।
कई बार दी चेतावनी, पर समाधान नहीं
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वे पहले भी इस समस्या को लेकर प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस और स्थायी समाधान लागू नहीं किया गया। इसी अनदेखी के चलते व्यापारियों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। धरने के दौरान व्यापारियों ने स्पष्ट मांग रखी कि जगदीश चौक क्षेत्र को वन-वे किया जाए और भीड़भाड़ को देखते हुए इसे नो-व्हीकल जोन घोषित किया जाए। उनका कहना है कि इससे यातायात सुचारू होगा और क्षेत्र की ऐतिहासिक पहचान व बाजार की रौनक भी बनी रहेगी।
धरने से बढ़ा जाम, प्रशासन आया हरकत में
धरना-प्रदर्शन के चलते जगदीश चौक और आसपास के मार्गों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर यातायात व्यवस्था को संभालने का प्रयास किया। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि शीघ्र मांगों पर अमल नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक व उग्र किया जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.